चावल धोते बच्चे (फोटो- सोशल मीडिया)
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार स्कूलों की स्थिति सुधारने का दावा कर रही है, लेकिन जमीन प्राथमिक विद्यालयों की हालत बहुत ज्यादा खराब है। बस्ती जिले के एक प्राथमिक विद्यालय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल ड्रेस में बच्ची हैंडपंप चावल धो रही है। इससे पहले भी यूपी में मिड-डे मील भोजन और भोजन बनाने में बच्चों की हेल्प लेने सियासी बवाल हो चुका है। सरकार की भारी फजीहत के बाद भी स्कूल प्रशासन नहीं जाग रहा है।
यूपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए यूपी के प्राथमिक विद्यालयों की पोल खोली है। साथ योगी आदित्यनाथ की सरकार को भी आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में सरकारी विद्यालय ज्ञान के मंदिर नहीं बल्कि नौकरशाही के अड्डे साबित हो रहे हैं। शिक्षा विरोधी भाजपा सरकार भारत के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
यह वीडियो कंपोजिट विद्यालय- खड़ौआ जाट, विकास खंड बहादुरगढ़ जिला बस्ती का है। इसमें दिख रहा है कि स्कूल ड्रेस में एक छात्रा हैंडपंप चला रही है। वहीं दूसरी छात्रा बड़े से स्टील के बर्तन में चावल धो रही है। हैंडपंप के दूसरी तरफ एक अधेड़ उम्र की महिला प्लास्टिक की बाल्टी में कुछ धो रही है। संभवतः महिला रसोइयां का काम करने वाली है। जिससे स्पष्ट है कि बच्चों से स्कूल में काम करवाया जा रहा है।
योगी आदित्यनाथ की सरकार में सरकारी विद्यालय ज्ञान के मंदिर नहीं, बल्कि नौकरशाही के अड्डे साबित हो रहे हैं।
यह वीडियो बस्ती के एक परिषदीय विद्यालय का है, जहां छोटी-छोटी बच्चियां हैंडपंप के पानी से चावल धोती हुई नज़र आ रही हैं।
योगी जी, क्या यही है आपके सपनों का उत्तर प्रदेश?… pic.twitter.com/LxPk7chav3
— UP Congress (@INCUttarPradesh) September 2, 2025
ये भी पढें-पुलिस हिरासत से AAP विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा फरार, फायरिंग की और पुलिस पर चढ़ाई गाड़ी
वीडियो के दूसरे हिस्से की बात करें तो दिख रहा है कि स्कूल में टीचर ही नहीं हैं। बच्चे मनमौजी इधर से उधर भाग रहे हैं। अब इस तरह के स्कूलों के भरोसे उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था सुधारने की बात बेमानी लगती है। यही वीडियो कांग्रेस ने शेयर करते हुए भाजपा सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला किया है।