नागिन 7 (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: एकता कपूर का लोकप्रिय सुपरनैचुरल ड्रामा नागिन एक बार फिर चर्चा में आ गया है। साल 2015 में शुरू हुआ यह शो अब तक 6 सीजन पूरे कर चुका है और हर बार दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है। पहले सीजन में मौनी रॉय और अर्जुन बिजलानी की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
इसके बाद के सीजन में भी कहानी और कास्ट के साथ शो ने नई ऊंचाइयों को छुआ। नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश, सिंबा नागपाल और प्रतीक सहजपाल की दमदार एक्टिंग को खूब सराहा गया। अब फैंस को बेसब्री से नागिन 7 का इंतजार है और हाल ही में इससे जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है, तो चलिए जानते हैं …
इस महीने से शुरू हो सकता है नागिन 7
दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागिन 7 जून के दूसरे हफ्ते या जुलाई के पहले हफ्ते में टेलीकास्ट हो सकता है। पहले खबरें थीं कि शो मई 2025 में शुरू होगा, और फिर इसे आईपीएल 2025 के बाद लाने की बात कही गई थी, लेकिन कुछ वजहों से शो में देरी हुई। टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार अब यह शो तय समय के आसपास प्रसारित किया जा सकता है।
इससे पहले यह भी कहा जा रहा था कि नागिन 7 रोहित शेट्टी के एडवेंचर शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ को रिप्लेस करेगा। हालांकि प्रोडक्शन हाउस और चैनल के बीच कुछ अंदरूनी विवादों के चलते रोहित का शो मुश्किल में आ गया, जिससे नागिन 7 को लॉन्चिंग स्लॉट मिल सकता है। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और ना ही मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुआ है।
ये भी पढ़ें- दिलजीत दोसांझ नहीं होंगे ‘नो एंट्री 2’ का हिस्सा, बोनी कपूर ने इसके पीछे की वजह का किया खुलासा
बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट को किया था अप्रोच
बता दें, नागिन 7 कास्ट के लिए अफवाहें थीं कि बिग बॉस फेम प्रियंका चाहर चौधरी को लीड रोल के लिए अप्रोच किया गया है, लेकिन उन्होंने इस खबर का खंडन किया है। वहीं ईशा मालवीय, अंकिता लोखंडे और अविका गोर के नाम भी सामने आए, लेकिन किसी ने पुष्टि नहीं की। मेल लीड्स के लिए विवियन डीसेना, अभिषेक कुमार और अंकित गुप्ता जैसे नामों पर चर्चा चल रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि एकता कपूर इस बार नागिन के किरदार में किसे चुनती हैं और सीजन 7 दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है।