दिलजीत दोसांझ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: पंजाबी सिंगर और बॉलीवुड अभिनेता दिलजीत दोसांझ एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं, लेकिन इस बार मेट गाला लुक या म्यूजिक प्रोजेक्ट की वजह से नहीं, बल्कि अपनी अगली फिल्म को लेकर। दरअसल, अभिनेता लंबे वक्त से अपनी अपकमिंग फिल्म नो एंट्री के सीक्वल को लेकर सुर्खियों में थे, लेकिन अब वो इस फिल्म से बाहर हो गए हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, दिलजीत दोसांझ अब बोनी कपूर की फिल्म ‘नो एंट्री 2’ का हिस्सा नहीं रहेंगे। पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि उन्होंने फिल्म को ‘क्रिएटिव डिफरेंस’ यानी किसी मतभेदों के चलते छोड़ा है, लेकिन अब निर्माता बोनी कपूर ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है।
बोनी कपूर की फिल्म से बाहर हुए दिलजीत
फिल्म में पहले दिलजीत के साथ अर्जुन कपूर और वरुण धवन नजर आने वाले थे। कहा जा रहा था कि दिलजीत इस कॉमिक फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित थे। हालांकि, बात बन नहीं पाई। फिल्ममेकर बोनी कपूर ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि दिलजीत के फिल्म से बाहर होने की वजह सिर्फ डेट्स का तय होना है, ना कि ‘क्रिएटिव डिफरेंस’ है।
बोनी कपूर ने आगे कहा कि दिलजीत ‘बॉर्डर 2’ और ‘नो एंट्री 2’ दोनों के लिए कमिटेड हैं, लेकिन शूटिंग डेट्स को लेकर मुश्किल आ रही है। ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल की भी अहम भूमिका है और उनकी डेट्स सिर्फ अगस्त-सितंबर तक ही उपलब्ध हैं। इसलिए फिलहाल दिलजीत उस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता दे रहे हैं। कोई भी क्रिएटिव डिफरेंस नहीं है, हम अब भी कोशिश कर रहे हैं कि शेड्यूल मैनेज हो सके।”
ये भी पढ़ें- बाबिल खान के वायरल वीडियो अब करण जौहर ने दिया रिएक्शन, बोले- ‘एक पैरेंट के तौर पर जब मैंने देखा तो दिल…’
इस दिन से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
आपको बता दें, अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही इस कॉमेडी फिल्म की शूटिंग अब जनवरी 2026 में शुरू होने की संभावना है। दिलजीत की जगह किसे लिया जाएगा, इस पर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। फिल्म में तमन्ना भाटिया भी होंगी और उनके किरदार को फिल्म के पहले पार्ट में बिपाशा बसु के रोल से प्रेरित बताया जा रहा है।
अगर दिलजीत दोसांझ की बात करें, तो वह बॉलीवुड, पंजाबी सिंगर और अभिनेता हैं और अपने अपकमिंग प्रोजक्ट्स की वजह से काफी बिजी भी रहते है। हालांकि, इन दिनों उनके पास सनी देओल की बॉर्डर 2 और नो एंट्री 2 जैसी फिल्में हैं। लेकिन अब बोनी कपूर में क्लियर कर किया कि नो एंट्री में उनका आना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।