दृश्यम 3 में क्या होगी कहानी? मेकर्स के ऐलान पर उत्सुक हुए फैंस
Drishyam 3: हिंदी की दृश्यम अजय देवगन की फिल्म है, दृश्यम 2 की सफलता के बाद हिंदी की दृश्यम 3 का ऐलान भी जल्द ही हो जाएगा, ऐसा कहा जा सकता है। क्योंकि मलयाली एक्टर मोहनलाल ने इसका ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि यह ओरिजिनल फ्रेंचाइजी मोहनलाल की ही है। मोहनलाल फिल्म डायरेक्टर जीतू जोसेफ और प्रोड्यूसर एंटोनी पेरंबवूर के साथ नजर आए और उन्होंने गुरुवार को अपने फैंस को तोहफा दिया। दृश्यम 2 की कहानी देखकर यह लग रहा था कि अब इस फिल्म का अगला भाग नहीं आएगा लेकिन मोहनलाल ने साफ कर दिया है कि अतीत खामोश नहीं होता।
मलयालम सिनेमा से निकली फिल्म दृश्यम एकमात्र ऐसी फिल्म है, जिसका कई भाषाओं में रीमेक बना और हर भाषा में इस फिल्म के रीमेक ने जबरदस्त शोहरत हासिल की और पैसा भी कमाया। यह ओरिजिनल फिल्म मोहनलाल की फिल्म है, जो मलयालम भाषा में पहली बार बनी थी। उसके बाद तमिल में, तेलुगु में, कन्नड़ में और फिर हिंदी भाषा में इसे बनाया गया। कमाल की बात यह है कि यह फिल्म चाइनीस भाषा में भी बन चुकी है, इसी बात से मोहनलाल की फिल्म दृश्यम की शोहरत का अंदाजा लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Saira Banu: मुश्किल वक्त में पूर्व पत्नी के साथ खड़े दिखे एआर रहमान, सायरा बानो की हुई सर्जरी
ये भी पढ़ें- Maharashtra News: महाराष्ट्र में कब टैक्स फ्री होगी छावा, दो राज्यों ने किया करमुक्त
दृश्यम हिंदी फिल्म में अजय देवगन मोहनलाल वाले किरदार में नजर आए, लेकिन उन्होंने फिल्म में गजब की एक्टिंग की। दृश्यम ही नहीं बल्कि दृश्यम 2 भी जबरदस्त हिट साबित हुई। लेकिन फिल्म की कहानी खत्म हो गई है ऐसा लग रहा था पर दृश्यम 3 का अब ऐलान हो चुका है, मतलब कहानी अभी बाकी है। जब से यह खबर सामने आई है फैंस के उत्सुकता फिल्म की कहानी को लेकर बढ़ गई है, वह जानना चाह रहे हैं कि आखिरकार फिल्म की कहानी क्या होगी, मतलब साफ है कि फिल्म के ऐलान होने के साथ ही अब दर्शक उसके टीजर और ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं।