
मोहनलाल न्यू फिल्म (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
L367 Film Announcement On Republic Day: मलयालम सिनेमा के मेगास्टार मोहनलाल के फैंस हमेशा उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर उत्साहित रहते हैं। इस बीच, गणतंत्र दिवस के खास मौके पर अभिनेता ने अपने चाहने वालों को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। मोहनलाल ने अपनी अगली फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जिसका अनऑफिशियल टाइटल L367 रखा गया है। इस फिल्म के साथ मोहनलाल अपने शानदार करियर की 367वीं फिल्म में कदम रखने जा रहे हैं।
मोहनलाल ने इस अपकमिंग प्रोजेक्ट की जानकारी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी। साथ ही उन्होंने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया। इस फिल्म का निर्देशन विष्णु मोहन करेंगे, जो साउथ सिनेमा के चर्चित और नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर हैं।
अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में मोहनलाल ने लिखा कि उन्हें बेहद खुशी हो रही है कि वह अपने अगले प्रोजेक्ट L367 की घोषणा कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस रोमांचक फिल्म के लिए उन्होंने निर्देशक विष्णु मोहन के साथ हाथ मिलाया है और उनके साथ काम करने को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। मोहनलाल ने यह भी कहा कि यह उनके करियर का एक नया और खास चैप्टर होने वाला है।
With immense joy, I announce my next project, #L367. I am truly delighted to collaborate with director Vishnu Mohan on this exciting venture, produced by Shri Gokulam Gopalan under the banner of Sree Gokulam Movies. Looking forward to this new chapter and seeking all your love,… pic.twitter.com/oCR7ZjKFqI — Mohanlal (@Mohanlal) January 26, 2026
फिल्म L367 का निर्माण गोकुलम गोपालन द्वारा श्री गोकुलम मूवीज के बैनर तले किया जा रहा है। मोहनलाल ने इस नए सफर की शुरुआत पर फैंस से प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाएं मांगी हैं। फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन डायरेक्टर और स्टार कास्ट को देखते हुए इसे मलयालम सिनेमा का बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है।
गौरतलब है कि विष्णु मोहन वही निर्देशक हैं, जिन्हें उनकी डेब्यू फिल्म ‘मेप्पडियन’ के लिए जबरदस्त सराहना मिली थी। इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। ऐसे में मोहनलाल और विष्णु मोहन की यह नई जोड़ी दर्शकों के लिए कुछ खास लेकर आने की उम्मीद जगा रही है।
ये भी पढ़ें- भरी महफिल में फूटा खेसारी लाल यादव का गुस्सा, रवि किशन को लगाई लताड़, बोले-‘बाप मत बनिए’
वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म L367 के रिलीज से पहले मोहनलाल, मलयालम सिनेमा के एक और दिग्गज ममूटी की अपकमिंग फिल्म ‘पैट्रियट’ में नजर आएंगे। इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हाल ही में किया गया है और यह 23 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिलहाल, मोहनलाल के लिए 2026 का साल बेहद खास साबित होने वाला है, और L367 को लेकर फैंस की उम्मीदें अभी से आसमान छूने लगी हैं।






