
मोहनलाल और ममूटी की अपकमिंग फिल्म (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Patriot Movie Release Date Revealed: साउथ सिनेमा के दो दिग्गज सुपरस्टार्स मोहनलाल और ममूटी लंबे समय से दर्शकों के दिलों में राज कर रहे हैं। दशकों से मलायलम फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन फिल्मों और शानदार अभिनय के जरिए ये दोनों कलाकार एक अलग मुकाम रखते हैं। अब फिल्म प्रेमियों के लिए खुशखबरी है, मोहनलाल और ममूटी की जोड़ी फिल्म ‘पैट्रियट’ में एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है।
फैंस की उत्सुकता तब से बढ़ी है, जब इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा हुई थी। और अब, 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर, ममूटी ने फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया। अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ममूटी ने फिल्म का नया पोस्टर साझा करते हुए लिखा कि “निडर आवाजों की भावनाओं के साथ, इस गणतंत्र दिवस पर हम ‘पैट्रियट’ की रिलीज डेट का ऐलान करते हैं, जो 23 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। काउंटडाउन अब शुरू होता है।”
फिल्म के पोस्टर में मोहनलाल और ममूटी के अलावा फाहिद फासिल और लेडी सुपरस्टार नयनतारा भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि नयनतारा का रोल इस फिल्म में बेहद अहम और रोमांचक होने वाला है। फिल्म की रिलीज़ डेट का खुलासा होते ही सोशल मीडिया और फैंस की एक्साइटमेंट का लेवल और बढ़ गया है।
Unleashing the spirit of fearless voices, this Republic Day#PATRIOT arrives worldwide on April 23 , 2026 The countdown begins NOW#MaheshNarayanan #Antojoseph pic.twitter.com/KN1wEMt73R — Mammootty (@mammukka) January 26, 2026
यह फिल्म सिनेमाप्रेमियों के लिए विशेष इसलिए भी है, क्योंकि 18 साल बाद मोहनलाल और ममूटी एक साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। दोनों सुपरस्टार्स को एक साथ देखना मलयालम सिनेमा के लिए एक स्पेशल ट्रीट माना जाता है। इससे पहले ये दोनों अभिनेता 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘ट्वेंटी’ में एक साथ नजर आए थे।
ये भी पढ़ें- मुझे लगा मैं खराब चार्जर वाली फोन हूं…ट्विंकल खन्ना ने 52 की उम्र में मेनोपॉज का शेयर किया एक्सपीरियंस
‘पैट्रियट’ की कहानी, एक्शन और स्टार कास्ट के कारण इसे लेकर फैंस में पहले ही उत्सुकता का माहौल है। मोहनलाल और ममूटी की कैमिस्ट्री, नयनतारा की दमदार भूमिका और फाहिद फासिल का परफॉर्मेंस इसे मलयालम सिनेमा की बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनाने की पूरी संभावना रखती है। बता दें, 23 अप्रैल 2026 को रिलीज होने जा रही ‘पैट्रियट’ का इंतजार अब फैंस के लिए गिने-चुने महीनों में खत्म होने वाला है, और फिल्म की रिलीज के बाद मलयालम सिनेमाघरों में धमाका होने की उम्मीद जताई जा रही है।






