डोनाल्ड ट्रंप (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एक बड़ा फैसला लिया है। जो देश और दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया है। ट्रंप ने अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री को फिर से जीवंत करने के मकसद से अमेरिका के बाहर बनाई गई फिल्मों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है।
दरअसल, उन्होंने वाणिज्य विभाग और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (USTR) को इस दिशा में कदम उठाने को कहा है। उनका मानना है कि अन्य देशों में फिल्मों की शूटिंग को दी जा रही छूट की वजह से अमेरिकी फिल्म उद्योग को नुकसान हो रहा है। वहीं इस फैसले को लेने के पीछे ऐसा मानना है कि इससे अमेरिका में फिल्म निर्माण को बढ़ावा मिल सके और स्टूडियोज़ को प्रोडक्शन के लिए प्रेरित किया जाए। लेकिन अब तक ये तय नहीं हो पाया कि ये टैरिफ फिल्म बनाने वाली कंपनी या फिर हीरो पर पर लगाया जाएगा।
हालांकि, ट्रंप के इस ऐलान के बाद फिल्म इंडस्ट्री से लोग काफी नाराज हैं और जमकर आलोचना कर रहे हैं। ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में इस कदम को आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा दोनों के लिए जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि “अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री बहुत तेजी से खत्म हो रही है। यह सिर्फ आर्थिक नहीं, बल्कि प्रोपेगैंडा और संदेश से जुड़ा मुद्दा भी है। हमें फिल्में फिर से अमेरिका में बनानी चाहिए।”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसके अलावा ट्रंप ने एक और चौंकाने वाला ऐलान करते हुए कहा कि वह सैन फ्रांसिस्को खाड़ी में स्थित अलकाट्राज़ जेल को फिर से खोलने की योजना पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कथित तौर पर न्याय विभाग, एफबीआई और होमलैंड सिक्योरिटी के साथ कोऑर्डिनेशन में जेल ब्यूरो को ऐतिहासिक सुविधा का पुनर्निर्माण और विस्तार करने का निर्देश दिया।
ट्रंप का कहना है कि “जब अमेरिका ज्यादा गंभीर राष्ट्र था, तब हम जानते थे कि सबसे खतरनाक अपराधियों से कैसे निपटना है। अब वक्त आ गया है कि हम अलकाट्राज़ को फिर से खोलें और इसे हाई-सिक्योरिटी जेल के रूप में स्थापित करें।”