दिशा पाटनी (फोटो- सोर्स,सोशल मीडिया)
Disha Patani House Firing Case: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दिशा पटानी के बरेली वाले घर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी इलाके में हुई मुठभेड़ में इस केस के दो मुख्य आरोपी रविन्द्र उर्फ कल्लू (कहनी, रोहतक) और अरुण (गोहना रोड, सोनीपत) को गोली मारकर ढेर कर दिया गया। यह संयुक्त ऑपरेशन यूपी एसटीएफ, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ की टीम ने मिलकर अंजाम दिया था। लेकिन अब दोनों की मौत हो गई है।
दरअसल, जांच के दौरान यह पता चला कि दोनों आरोपी कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य थे। मुठभेड़ के बाद मौके से ग्लॉक और जिगाना पिस्टल के साथ कई कारतूस बरामद किए गए। इससे साफ है कि आरोपी अच्छी तरह से हथियारबंद थे और घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देने की तैयारी में थे।
गौर करने वाली बात है कि यह वारदात 12 सितंबर की सुबह करीब 3:45 बजे हुई थी, जब बाइक सवार दो बदमाश दिशा पटानी के घर पर करीब नौ राउंड फायरिंग कर चले गए थे। हमले के बाद गैंग ने सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी ली थी। बताया गया कि यह हमला दिशा की बहन खुशबू पटानी द्वारा कथावाचक प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य पर की गई टिप्पणी का बदला था।
इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा पटानी के पिता और पूर्व डीएसपी जगदीश पटानी से फोन पर बात कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा भी दिया था। घटना के सिलसिले में पुलिस ने करीब ढाई हजार से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी की पहचान की थी।
ये भी पढ़ें- रुबीना दिलैक का ग्लैमरस लुक वायरल, पति अभिनव शुक्ला ने की तारीफ, देखें PHOTOS
पुलिस ने लगभग ढाई हजार से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर दोनों आरोपियों की पहचान की थी। अधिकारियों का कहना है कि इस मुठभेड़ के बाद जांच में तेजी आएगी और गैंग के अन्य सदस्य भी जल्द गिरफ्तार किए जा सकते हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ के बाद जांच में तेजी आएगी और गैंग के अन्य सदस्य भी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे। इस कार्रवाई से दिशा पटानी और उनके परिवार को मिलने वाली सुरक्षा में बढ़ोतरी होगी और अपराधियों के मनोबल पर भी असर पड़ेगा। हालांकि, इस घटना के बाद बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई थी। लेकिन अब दिशा पटानी के फैंस और अन्य सेलिब्रिटी ने इस खबर पर राहत की सांस ली है।