कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों सुर्खियों में हैं और इसकी वजह सिर्फ उनकी प्रेग्नेंसी या कान्स फिल्म फेस्टिवल में उनका डेब्यू नहीं, बल्कि दिवंगत अभिनेत्री मीना कुमारी की बायोपिक में उनका नाम सामने आना भी है।
बीते कुछ दिनों से चर्चा जोरों पर है कि कियारा आडवाणी को मीना कुमारी के जीवन पर बनने वाली बायोपिक ‘कमाल और मीना’ में लीड रोल के लिए चुना गया है। लेकिन अब इन अटकलों पर फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने चुप्पी तोड़ी है।
डायरेक्टर सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने शेयर किया पोस्ट
मंगलवार को डायरेक्टर सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्म की कास्टिंग को लेकर उड़ रही अटकलों पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि “मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि कृपया ‘कमाल और मीना’ की कास्टिंग को लेकर अटकलें न लगाएं। फिल्म की स्क्रिप्ट अभी-अभी फाइनल हुई है और हम बहुत जल्द इसकी कास्ट और अन्य डिटेल्स की घोषणा खुद करने जा रहे हैं। जब तक आधिकारिक घोषणा न हो, कृपया किसी भी अफवाह या खबर पर भरोसा न करें।”
डायरेक्टर की इस पोस्ट के बाद कियारा आडवाणी के इस फिल्म से जुड़ने की खबरों पर अब तक अटकलें बनी हुई है। हालांकि सिद्धार्थ ने अपने बयान में कियारा का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके पोस्ट को कियारा के नाम से जुड़ी रिपोर्ट्स का जवाब माना जा रहा है। इससे ये अंदाजा जरूर लगाया जा रहा है कि या तो कियारा को फिल्म का ऑफर नहीं मिला है या फिर अभी सब कुछ शुरुआती स्टेज में है।
ये भी पढ़ें- सेंसर बोर्ड ने ‘JSK: जानकी vs स्टेट ऑफ केरल’ रिलीज पर लगाई रोक, जानें पूरा मामला
मीना कुमारी का बायोपिक एक बड़ा प्रोजेक्ट है
खास बात ये है कि मीना कुमारी हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित और ट्रैजिक अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। उनके जीवन की कहानी में ग्लैमर, दर्द, संघर्ष और अकेलापन सबकुछ शामिल है। ऐसे में यह बायोपिक इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है। फिल्म का टाइटल ‘कमाल और मीना’ उनके पति कमाल अमरोही और उनके रिश्तों पर भी केंद्रित हो सकता है।
फिलहाल कियारा आडवाणी ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अब दर्शकों और सिनेप्रेमियों की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आखिरकार मीना कुमारी का किरदार किस एक्ट्रेस को निभाने का मौका मिलेगा।