ISIS के वीडियो जैसा है धुरंधर का ट्रेलर! आदित्य धर के लिए ध्रुव राठी का तीखा बयान
Dhruv Rathee ने आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' के ट्रेलर की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह 'पैसों के लालच में टॉर्चर का ग्लोरिफिकेशन' है और इसकी तुलना ISIS के वीडियो से की।
'धुरंधर' की अत्यधिक हिंसा पर विवाद: ध्रुव राठी ने आदित्य धर पर लगाया 'टॉर्चर को ग्लोरीफाई' करने का आरोप
Follow Us
Follow Us :
Dhruv Rathee On Dhurandhar: रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना जैसे बड़े सितारों से सजी और आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर भले ही खबरों में बना हो, लेकिन इस पर यूट्यूबर ध्रुव राठी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। ध्रुव राठी को ट्रेलर में दिखाया गया अत्यधिक खून-खराबा और हिंसा पसंद नहीं आया है। उन्होंने इस हिंसा की तुलना ISIS के सिर कलम करने वाले वीडियो से करते हुए फिल्म निर्माता आदित्य धर पर तीखा निशाना साधा है।
ध्रुव राठी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए लिखा, “आदित्य धर ने बॉलीवुड में घटियापन की हद पार कर दी है। उनकी फिल्म ‘धुरंधर’ के ट्रेलर में इतनी ज्यादा हिंसा, खून-खराबा है। इसमें इतना टॉर्चर है। ट्रेलर देखना ऐसा ही है जैसे ISIS के सिर कलम करने वाले वीडियो देख रहे हों। और आप इसे एंटरटेनमेंट कहते हैं।”
Aditya Dhar has truly crossed a limit of cheapness in Bollywood.The extreme violence, gore and torture shown in his latest film trailer is the equivalent of watching ISIS beheadings and calling it “entertainment”.
His lust for money is so unhinged that he is willingly…— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) November 18, 2025
‘पैसों के लालच में जहर घोल रहे हैं’
यूट्यूबर ने आगे आदित्य धर पर पैसों के लालच में युवा पीढ़ी के दिमाग में जहर घोलने का आरोप लगाया।
उन्होंने लिखा, “आदित्य धर पैसे के लालच में इतना आगे बढ़ गए हैं कि वो यंग जेनरेशन के दिमाग में जहर घोल रहे हैं। वो खून खराबा के प्रति असंवेदनशील बना रहे हैं और टॉर्चर को ग्लोरीफाई कर रहे हैं।”
राठी ने इस मुद्दे पर सेंसर बोर्ड की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा कि सेंसर बोर्ड को सबसे ज्यादा परेशानी किस चीज से है।
उन्होंने कहा, “सेंसर बोर्ड के पास अब ये ही मौका है कि वो दिखा दें कि उसे सबसे ज्यादा परेशानी किस चीज से है, लोगों के किस करने से या किसी जिंदा आदमी की खाल उधेड़ने से।”
फिल्म ‘धुरंधर’, जिसमें आर माधवन और अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिकाओं में हैं, 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म की लेंथ लंबी होने के कारण मेकर्स इसे दो पार्ट में रिलीज करने पर भी विचार कर रहे हैं।