
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ का क्लिप जारी
Dharmendra Last Film Ikkis: फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज और बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। उनके जाने से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है। 27 नवंबर को मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड में उनकी प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जहां कई सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार को फिल्म ‘इक्कीस’ के मेकर्स ने भी धर्मेंद्र को एक खास अंदाज में याद किया और उनकी लिखी कविता को दुनिया के सामने पेश किया।
मेकर्स ने फिल्म की एक वीडियो क्लिप शेयर की, जिसमें धर्मेंद्र की आवाज में उनकी खुद की लिखी कविता सुनाई देती है। वीडियो में वह कहते हैं कि आज भी जी करता है कि अपने गांव जाऊं, इस एक पंक्ति में ही उनके गांव, मिट्टी और अपनी जड़ों से जुड़ाव की गहराई नजर आती है। कविता सुनकर फैंस इमोशनल हो गए। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को हजारों लोगों ने शेयर किया और कमेंट बॉक्स में हार्ट इमोजी और श्रद्धांजलि संदेश भेजे।
मेकर्स ने वीडियो के साथ एक भावुक कैप्शन भी शेयर किया। उन्होंने लिखा कि धरम जी अपनी मिट्टी से जुड़े हुए एक सच्चे बेटे थे। उनके शब्दों में उस मिट्टी की महक है। उनकी यह कविता एक तड़प है, एक सादगी है, एक अपनापन है। हमें यह कविता तोहफे के तौर पर देने के लिए धन्यवाद। इस संदेश ने फैंस के दिलों को छू लिया और यह ट्रिब्यूट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। धर्मेंद्र के फैंस के लिए ‘इक्कीस’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि उनसे जुड़ी आखिरी याद होगी।
फिल्म ‘इक्कीस’ धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है, जो 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 1971 के युद्ध के हीरो, महज 21 साल की उम्र में देश के लिए बलिदान देने वाले आर्मी ऑफिसर अरुण खेतरपाल की कहानी पर आधारित है। फिल्म में धर्मेंद्र ने अरुण के पिता का किरदार निभाया है। धर्मेंद्र की कविता, उनकी आवाज और उनका अभिनय दर्शकों को एक बार फिर उस विनम्र, जड़ों से जुड़े इंसान से मिलवाएगा, जिसे दुनिया धर्मेंद्र के नाम से जानती है।






