धनश्री वर्मा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dhanshree Verma Join Rise and Fall Show: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और डांसर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अक्सर अपनी डांस वीडियो और स्टाइलिश अंदाज को लेकर चर्चा बटोरने वाली धनश्री इस बार अपने प्रोफेशनल लाइफ के चलते खबरों में आई हैं।
दरअसल, हाल ही में चर्चा थी कि धनश्री वर्मा को सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जाएगा। लेकिन अब रिपोर्ट्स कहती हैं कि उन्होंने इस शो को करने से इंकार कर दिया है। बिग बॉस की जगह धनश्री ने एक बिल्कुल नए और अलग रियलिटी शो में हिस्सा लेने का फैसला किया है।
मनोरंजन से जुड़ी एक रिपोर्ट के अनुसार, धनश्री वर्मा एमएक्स प्लेयर के रियलिटी शो राइज एंड फॉल का हिस्सा बनने जा रही हैं। इस शो को बिजनेसमैन और शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर होस्ट करेंगे। बताया जा रहा है कि धनश्री शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होंगी और वो कुल 16 प्रतिभागियों में से एक होंगी। हालांकि, अब तक धनश्री ने इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
खास बात ये है कि अशनीर ग्रोवर अक्सर अपने बिंदास और बेबाक अंदाज के लिए चर्चा में रहते हैं। वह पहले शार्क टैंक इंडिया में जज के रूप में नजर आ चुके हैं और उनकी सीधी बातों ने उन्हें खास पहचान दिलाई। हाल ही में वो बिग बॉस 18 के मंच पर भी पहुंचे थे, जहां सलमान खान ने उनसे मजाक-मजाक में कई बातें कहकर माहौल गर्म कर दिया था। उस समय सलमान ने उनके कुछ बयानों पर सवाल उठाए थे, जिस पर अशनीर ने साफ कहा था कि वो अब भी सीख रहे हैं।
ये भी पढ़ें- सुपरहिट गानों के बावजूद सिंगर्स को नहीं मिलती फीस, कनिका कपूर का बड़ा खुलासा
ऐसे में अब जब अशनीर ग्रोवर एक नए शो के होस्ट के रूप में सामने आने वाले हैं और धनश्री वर्मा उसमें प्रतिभागी होंगी, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों को दोनों का यह नया अंदाज कितना पसंद आता है। इन सबके बीच अगर धनश्री वर्मा की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो धनश्री वर्मा ने साल 2020 में भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से शादी की, लेकिन 20 मार्च 2025 को मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में उनका तलाक हो गया।