Dhanashree Verma React After Divorce With Yuzvendra Chahal
‘अब फर्क नहीं पड़ता…’, यूजी से तलाक के बाद धनश्री वर्मा की बदली जिंदगी, बताया कैसे काट रहीं दिन
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा की पूरी तरह जिंदगी बदल गई है। अब हाल ही में मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि क्रिकेटर से अलग होने के बाद वो अब कैसी जिंदगी जी रही हैं।
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Follow Us
Follow Us :
मुंबई: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा की शादी और फिर तलाक ने लंबे समय तक खूब सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन अब तलाक के बाद धनश्री ने अपनी जिंदगी को एक नया मोड़ दे दिया है। उन्होंने अपनी सोच, लाइफस्टाइल और प्रायोरिटी में बड़ा बदलाव किया है, जिसका असर उनके व्यवहार और आत्मविश्वास में साफ नजर आता है।
दरअसल, हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में धनश्री वर्मा ने खुलकर अपनी जिंदगी के नए सफर के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वो अब खुद पर सबसे ज्यादा ध्यान देती हैं और खुद से प्यार करती हैं। साथ ही अब उन्हें सोशल मीडिया ट्रोलिंग और निगेटिव कमेंट से भी कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उन्होंने खुद को मानसिक रूप से मजबूत बना लिया है।
तलाक के बाद कैसे दिन काट रही हैं धनश्री वर्मा? धनश्री ने आगे कहा कि “मैं हमेशा मेहनती रही हूं, लेकिन अब मेरी लाइफस्टाइल पूरी तरह से बदल गई है। मैं खुद को अहमियत देना सीख गई हूं। अनुशासन, एक्सरसाइज और हेल्दी खाने पर फोकस कर रही हूं। अब मैं सिर्फ उन्हीं लोगों के बीच रहना पसंद करती हूं जो मुझे प्यार और इज्जत देते हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि यह कठिन दौर उनके लिए सेल्फ डिस्कवरी रहा। आगे कहा कि “मैंने खुद को समझा, जाना और सीखा कि जिंदगी में सबसे जरूरी चीज क्या है। मेरे माता-पिता ने मुझे एक मजबूत बेटी बनाया है, जो हर परिस्थिति का सामना करना जानती है। प्यार जिंदगी का एक खूबसूरत हिस्सा है, लेकिन लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं, इस पर मैं ध्यान नहीं देती हूं।”
साल 2020 में कपल ने रचाई थी शादी आपको बता दें, धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की मुलाकात लॉकडाउन के दौरान हुई थी। धनश्री ने चहल को डांस सिखाया था और इसी दौरान दोनों करीब आए। साल 2020 में दोनों ने शादी की थी, लेकिन कुछ वर्षों के भीतर उनके रिश्ते में दरार आ गई और फिर उन्होंने तलाक ले लिया। अब दोनों अपने-अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं।
जहां धनश्री म्यूजिक वीडियोज और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय हैं, तो वहीं युजवेंद्र चहल क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के साथ चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उनका नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं, दोनों कई बार साथ में क्रिकेट मैच के दौरान स्पॉट भी किए जा चुके हैं। लेकिन अब तक उन्होंने अपने रिश्ते को सिर्फ दोस्ती का करार दिया है।
Dhanashree verma react after divorce with yuzvendra chahal