
सायनी गुप्ता (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Delhi Crime Season 3: नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ अपने पहले दो सीजन्स की सफलता के बाद अब तीसरे सीजन के साथ वापसी कर रही है। इस बार कहानी और भी ज्यादा गहरी, भावनात्मक और डरावनी है, क्योंकि इसका केंद्र है मानव तस्करी का अंधेरा सच। सीरीज में इस बार एक्ट्रेस सायनी गुप्ता ने नेगेटिव रोल निभाया है, जो दर्शकों को हैरान कर देगा।
सीजन 3 में सायनी गुप्ता कुसुम नाम की महिला का किरदार निभा रही हैं। वह ‘बड़ी दीदी’ यानी हुमा कुरैशी की दाहिनी हाथ हैं और मानव तस्करी के धंधे को चलाने में उनका साथ देती हैं। यह किरदार कहानी में एक नया मोड़ लेकर आता है और सीरीज को और भी तीखा बना देता है।
आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में सायनी ने अपने किरदार के बारे में कहा कि “कुसुम उस इंसान की कहानी है जो पहले पीड़ित थी और अब खुद अत्याचार करने वाली बन गई है। उसका जीवन बेहद कठिन परिस्थितियों में गुजरा है, और इन्हीं हालातों ने उसे इस अंधेरे रास्ते पर ला खड़ा किया। अब उसके लिए सही या गलत का कोई मतलब नहीं रह गया।”
सायनी ने आगे बताया कि कुसुम का व्यक्तित्व एक “चूहे” की तरह है, छोटी, फुर्तीली और चालाक। वह कोनों में छिपकर काम करती है, हमेशा अपने अगले कदम की योजना बनाती है और कभी किसी को अंदाजा नहीं लगने देती कि वह क्या सोच रही है। यही रहस्य और अनिश्चितता उसे सबसे खतरनाक बनाती है।
उन्होंने कहा, “कुसुम का किरदार बेहद ग्रे शेड्स वाला है। कभी-कभी वह खुद भी नहीं जानती कि आगे क्या करेगी। लेकिन उसकी कहानी यह दिखाती है कि समाज की बेरहमी और परिस्थितियों की क्रूरता इंसान को क्या बना सकती है।”
ये भी पढ़ें- गुत्थी बनने से पहले डिप्रेशन का शिकार हुए थे सुनील ग्रोवर, कपिल के शो से कट गया था पत्ता!
‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ में मानव तस्करी की भयावह दुनिया को यथार्थ के करीब दिखाया गया है। हुमा कुरैशी और सायनी गुप्ता का आमना-सामना इस बार दर्शकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण होगा। बता दें, यह सीरीज 13 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी, और उम्मीद है कि एक बार फिर दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी, आखिर अपराध सिर्फ जुर्म नहीं, एक समाज का आईना भी होता है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






