
'दिल्ली क्राइम सीजन 3' 13 नवंबर को होगी रिलीज़, डीसीपी वर्तिका के जीवन में एक साल बाद क्या आया बदलाव?
Delhi Crime 3, Tanuj Chopra: भारत की सबसे चर्चित और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराही गई वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ (Delhi Crime) का तीसरा सीजन रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। सीरीज के निर्देशक तनुज चोपड़ा अब दर्शकों को दिल्ली पुलिस की उस संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण दुनिया में वापस ले जाने वाले हैं, जहां हर फैसला भारी दबाव और जिम्मेदारी के साथ लिया जाता है।
तनुज चोपड़ा ने आईएएनएस के साथ बातचीत में बताया कि तीसरे सीजन की कहानी को उन्होंने वहीं से आगे बढ़ाने का फैसला किया है, जहां दूसरा सीजन खत्म हुआ था। सीजन 2 के आखिर में दिल्ली पुलिस की टीम को सज़ा के तौर पर दूसरी जगहों पर ट्रांसफर कर दिया गया था, और यहीं से तीसरे सीजन की कहानी एक नए मोड़ के साथ आगे बढ़ती दिखेगी।
तनुज ने बताया कि तीसरे सीजन की शुरुआत के लिए शुरू में कई विकल्पों पर विचार किया गया था। उन्होंने कहा, ”शुरू में कई विकल्पों पर विचार हुआ था। क्या कहानी वहीं से शुरू करें, जब वर्तिका चतुर्वेदी अपने ट्रांसफर का सामान पैक कर रही है या फिर कुछ साल आगे जाकर दिखाएं कि उसके जीवन में क्या बदलाव आए हैं? आखिर में हमने तय किया कि कहानी एक साल आगे से शुरू होगी।”
ये भी पढ़ें- ‘जटाधरा’ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने किया खुलासा, पैन-इंडिया फिल्मों से बढ़ता है कलाकारों का अनुभव
निर्देशक ने बताया कि इस सीजन में दर्शक वर्तिका को एक नई जगह और नए माहौल में देखेंगे, जहां उसकी चुनौतियां भी पहले से एकदम अलग होंगी। यह बदलाव कहानी में नयापन और रोमांच जोड़ेगा।
तनुज चोपड़ा ने खुलासा किया कि किरदारों के जीवन में आए बदलावों को दर्शाने में टीम ने काफी समय लगाया। उन्होंने कहा, ”समय के साथ हर इंसान बदलता है, तो ‘दिल्ली क्राइम’ के किरदार भी अब पहले जैसे नहीं हैं।” इस सीजन में कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे:
‘दिल्ली क्राइम’ शो का पहला सीजन 2012 के निर्भया केस पर आधारित था, जिसने पुलिस और समाज दोनों की संवेदनाओं को झकझोर दिया था। वहीं, दूसरा सीजन भी दिल्ली पुलिस के नैतिक और मानसिक संघर्षों को दिखाते हुए काफी पसंद किया गया। निर्देशक तनुज चोपड़ा अब तीसरे सीजन के जरिए दर्शकों को एक नई, दमदार और संवेदनशील कहानी दिखाने वाले हैं। ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ 13 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।






