दीपिक कक्कड़ और शोएब इब्राहिम (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भले ही अब छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन वे सोशल मीडिया और व्लॉग्स के जरिए लगातार अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। पति शोएब इब्राहिम के साथ उनकी फैमिली व्लॉगिंग को फैंस खूब पसंद करते हैं। लेकिन अब एक चिंताजनक खबर ने उनके चाहने वालों को परेशान कर दिया है।
दरअसल, शोएब ने हाल ही में अपने व्लॉग में दीपिका की तबीयत को लेकर बड़ा खुलासा किया है, जिसके बाद फैंस उनके लिए दुआएं मांग रहे हैं। शोएब ने बताया कि दीपिका पिछले कुछ दिनों से पेट दर्द की शिकायत कर रही थीं। शुरुआत में इसे मामूली दर्द समझा गया, लेकिन दर्द बढ़ने पर डॉक्टर को दिखाया गया। कुछ ब्लड टेस्ट करवाने के बाद इंफेक्शन की बात सामने आई।
दीपिका कक्कड़ के लिवर के लेफ्ट लोब में ट्यूमर
इसके बाद जब सीटी स्कैन हुआ तो रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दीपिका के लिवर के लेफ्ट लोब में एक बड़ा ट्यूमर है, जो टेनिस बॉल के साइज का है। इस खबर ने शोएब और पूरे परिवार को झकझोर दिया। शोएब ने कहा कि जब रिपोर्ट आई तो सबसे बड़ा डर यही था कि कहीं ये ट्यूमर कैंसर में न बदल जाए। फिलहाल राहत की बात ये है कि अब तक की रिपोर्ट्स में ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है, लेकिन अभी और टेस्ट बाकी हैं।
ये भी पढ़ें- Hit 3 की रफ्तार थिएटर में बरकरार, 15 दिन में फिल्म ने किया इतना कलेक्शन, 100 करोड़ क्लब से बस कुछ ही कदम दूर
शोएब ने व्लॉग में सबसे बड़ी चिंता अपने बेटे को लेकर जाहिर की। उन्होंने कहा कि उनका बेटा अब भी सिर्फ ब्रेस्टफीडिंग करता है और उसने अब तक बाहर का दूध नहीं पिया है। ऐसे में जब दीपिका को अस्पताल में भर्ती किया जाएगा तो बच्चे की देखभाल और उसकी आदतें कैसे मैनेज होंगी, यह सोचकर दीपिका भी बेहद परेशान हैं।
साल 2018 में कपल ने रचाई थी शादी
आखिरी में शोएब ने सभी से दीपिका की सलामती के लिए दुआ करने की अपील की। उन्होंने कहा कहा कि “अगर आप हमें पसंद नहीं भी करते हैं, तब भी प्लीज दीपिका के लिए दुआ करें।” आपको बता दें, ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर दीपिका कक्कड़ की मुलाकात शोएब इब्राहिम से हुई और इसके बाद दोनों ने साल 2018 में दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी कर ली। उन्होंने 2023 में अपने पहले बच्चे, बेटे रुहान का स्वागत किया।