Chhaava To Be Release In Telugu On Viewers Demand Vicky Kaushal Film Dubbed In Telugu
Chhaava-Telugu: छावा तेलगु में भी हो रही रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर फिर दहाड़ेगी विक्की कौशल की फिल्म
Chhaava In Telugu: विक्की कौशल की फिल्म छावा अब तेलुगु भाषा में भी धूम मचाने को तैयार है। दर्शकों ने इसे तेलुगु में रिलीज किए जाने की मांग की थी और अब मेकर्स ने उस डिमांड को पूरा किया है।
विक्की कौशल की फिल्म छावा अब तेलुगु भाषा में भी धूम मचाने को तैयार है
Follow Us
Follow Us :
Chhaava To Be Release In Telugu: विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा प्रदर्शन किया है। छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म को अब तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। दर्शकों की जबरदस्त डिमांड के बाद मेकर्स ने यह फैसला लिया है। 7 मार्च 2025 को आंध्र प्रदेश के विभिन्न सिनेमाघरों में तेलुगु भाषा में छावा फिल्म रिलीज होने वाली है। इसके बाद छावा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में और बढ़ोतरी होगी। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि विक्की कौशल की छावा बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर दहाड़ने को तैयार है।
14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर विक्की कौशल की फिल्म छावा देशभर के सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ 11 ही दिन हुआ है और फिल्म 500 करोड़ के आंकड़े को छूने जा रही है। फिल्म का बजट 130 करोड़ रुपए का था। फिल्म ने न सिर्फ बजट वसूल कर लिया है बल्कि जबरदस्त मुनाफा भी अर्जित किया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्म साबित हुई है और इसे हिट फिल्म का दर्जा भी मिल गया है। छावा फिल्म विक्की कौशल के करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन चुकी है।
7 मार्च से छावा फिल्म तेलुगु भाषा में आंध्र प्रदेश के विभिन्न सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में इसकी बदौलत जबरदस्त इजाफा होगा
ऐसी उम्मीद की जा रही है। क्योंकि खुद दर्शकों ने यह डिमांड की थी कि वह तेलुगु भाषा में इस फिल्म को देखना चाहते हैं और मेकर्स ने दर्शकों की डिमांड को पूरा कर दिया है। अब लोगों की निगाह इस बात पर टिकी है कि फिल्म तेलुगु भाषा में कैसा प्रदर्शन करती है। विक्की कौशल ने इस फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। रश्मिका मंदाना येसूबाई के किरदार में नजर आ रही हैं। औरंगजेब की भूमिका अक्षय खन्ना ने निभाई है। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। यही कारण है कि यह बॉक्स ऑफिस पर अब तक दहाड़ रही है।
Chhaava to be release in telugu on viewers demand vicky kaushal film dubbed in telugu