रश्मिका मंदाना के पैर की चोट पूरी तरह हुई ठीक
Chhaava Actress Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना फिल्म छावा में विक्की कौशल के साथ अहम भूमिका में नजर आई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। ‘पुष्पा 2’ फिल्म की सफलता के बाद रश्मिका मंदाना छावा की सफलता एंजॉय कर रही हैं। लेकिन छावा के प्रमोशन के दौरान रश्मिका मंदाना लंगड़ा कर चलते हुए नजर आई थी। रश्मिका बीते महीने जिम करते वक्त चोटिल हो गई थी, उनके पैर में हुई इंजरी की वजह से वह चल पाने में असमर्थ महसूस कर रही थी। अब रश्मिका मंडाना के पैर की चोट ठीक हो गई है और वह अपने पैर पर चलते हुए नजर आ रही हैं। साथ ही विक्की कौशल के साथ उनकी फिल्म छावा भी हिट हो गई है। ऐसे में यह रश्मिका मंदाना के फैंस के लिए दोहरी खुशी की बात है।
रश्मिका मंदाना के पैर की चोट ठीक हो गई है। सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना का चलते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर फैंस खुशी जता रहे हैं। तो वहीं कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा है कि फिल्म हिट होते ही आपका पैर ठीक हो गया। मतलब साफ है कि यूजर का इशारा पब्लिसिटी स्टंट की तरफ था, हालांकि बड़ी संख्या में यूजर्स ने उनका पैर ठीक होने की बधाई दी है और उनके लिए दुआ की है कि वह जीवन में स्वस्थ रहें। रश्मिका अपने पैर की चोट को लेकर बीते महीने सुर्खियों में थी। फिल्म प्रमोशन के दौरान उन्होंने चोटिल अवस्था में प्रमोशन के काम को पूरा किया। वह प्रमोशन के वक्त सहारा लेकर चलते हुए नजर आई थी। उनके लिए व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गई थी।
रश्मिका मंदाना के पैर की चोट पूरी तरह हुई ठीक
ये भी पढ़ें- गोविंदा से पहले अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की अफवाह ने बढ़ाई थी परिवार की मुश्किल
रश्मिका मंदाना के काम की अगर बात करें तो वह इस समय सलमान खान के साथ सिकंदर फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों वह सलमान खान के साथ शूटिंग करते हुए शूटिंग सेट पर नजर आई थी। वहीं इस समय रश्मिका विक्की कौशल के साथ रिलीज हुई उनकी फिल्म छावा को लेकर भी सुर्खियों में हैं। छावा फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा प्रदर्शन किया है। वो पुष्पा 2 की सफलता का जश्न अब भी मना रही हैं। रश्मिका के फैंस को उम्मीद है कि सलमान खान के साथ उनकी फिल्म सिकंदर भी बड़ी हिट साबित होगी ऐसे में लोग यह कह रहे हैं कि रश्मिका हिट फिल्मों की हैट्रिक पर हैं।