मुंबई: ‘तेलुगु इंडियन आइडल सीजन 1’ लगभग 15 हफ्तों तक चलने के बाद अब शो के विजेता की घोषणा हो गई है। शो का प्रीमियर 25 फरवरी को तेलुगु ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुआ। इस ग्रैंड फिनाले में साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी मुख्य अथिति के तौर पर दिखाई दिए। गायिका बीवीके वागदेवी ने तेलुगु इंडियन आइडल का पहला सीज़न अपने नाम कर लिया है। ट्रॉफी के साथ बीवीके वागदेवी को मेकर्स ने 10 लाख रुपये का इनाम भी दिया है।
बीवीके वागदेवी ने पूरे शो में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया था। गायक को आगामी गीता आर्ट्स फिल्म में गाने का अवसर भी मिला था। दूसरा स्थान श्रीनिवास ने हासिल किया जिन्होंने 3 लाख रुपये जीते, उसके बाद वैष्णवी ने 2 लाख रुपये जीते। शो को थमन एस, नित्या मेनन और कार्तिक ने जज किया था। बता दें, मेगा फिनाले में राणा दग्गुबाती और साई पल्लवी भी पहुंची थी। इन दोनों ने मिलकर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विराट पर्वम’ का प्रमोशन भी किया।
विजेता बीवीके वागदेवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘मैं जजों और सभी लोगों को तेलुगू इंडियन आइडल की इन 15 सप्ताह की लंबी यात्राओं में मिले अपार समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। गीता आर्ट्स ने मुझे जीवन में एक बार ऐसा मौका दिया है जो मेरे लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं है। मेरे जैसे कई प्रतिभागियों के लिए इस अवसर-समृद्ध मंच को बनाने के लिए मैं अहा का आभारी हूं।’