मुंबई लोकल बम विस्फोट पर बनी हैं ये फिल्में (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Mumbai Local Train Bomb Blast Films: मुंबई जिसे भारत की आर्थिक राजधानी कहा जाता है, सालों से आतंकवाद का शिकार रही है। लेकिन 11 जुलाई 2006 को जब मुंबई की लोकल ट्रेनों में बम धमाके हुए, तो इस घटना न केवल शहर को हिला डाला, बल्कि पूरे देश की रूह कांप उठी थी। इन धमाकों में 187 लोगों की जान गई और 824 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस दिल दहला देने वाली त्रासदी को कई फिल्मकारों ने अपनी कहानियों में पिरोया।
हालांकि, इन फिल्मों ने दर्शकों को न केवल एंटरटेन किया, बल्कि एक सच्चाई से भी रूबरू कराया है। ऐसे में चलिए उन प्रमुख फिल्मों के बारे में जानते हैं, जो मुंबई लोकल बम विस्फोट या उससे मिलती-जुलती घटनाओं पर आधारित है….
निशिकांत कामत द्वारा निर्देशित मुंबई मेरी जान फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी, जो 11 जुलाई 2006 को मुंबई में हुए ट्रेन ब्लास्ट पर आधारित थी। फिल्म में आर. माधवन, परेश रावल, सोहा अली खान और के. के. मेनन जैसे कलाकारों ने काम किया है। यह फिल्म दिखाती है कि एक आम नागरिक, एक पुलिसवाला और एक पत्रकार इन हादसों से कैसे प्रभावित होते हैं। इसके अलावा इसमें खास बात ये है कि निशिकांत कामत की ये पहली फिल्म थी और इस फिल्म से उन्होंने काफी तारीफ बटोरी।
नीरज पांडे की थ्रिलर फिल्म ए वेडनसडे ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया था। यह फिल्म एक आम आदमी की कहानी थी जो सरकार से लड़ता है ताकि आतंकियों ने जो उनके अपनो की जान ली है उसका बदला ले सके। साथ ही फिल्म एक स्ट्रॉन्ग पार्ट मैसेज देता है कि आतंक कोई छोटी समस्या नहीं है और जल्द से जल्द इसका अंत बेहद जरूरी है। इस फिल्म में अनुपम खेर, नसीरूद्दीन शाह, जिम्मी शेरगिल जैसे सितारे नजर आए थे।
ये भी पढ़ें- लोगों के सिर चढ़ी सैयारा की दिवानगी, IV ड्रिप लगाए हुए फिल्म देखने पहुंचा फैन
राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी द अटैक्स ऑफ 26/11 साल 2013 में फिल्म रिलीज हुई थी और यह फिल्म 2008 के ताज होटल और CST पर हुए आतंकवादी हमलों पर आधारित है, लेकिन इसमें मुंबई के डर और दहशत का वही स्वरूप दिखता है जो लोकल विस्फोटों में था। इसके साथ ही राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म में इमोशन और रिएक्शन के साथ 26/11 की घटना को भी बहुत ही सुंतलित तरीके से पेश किया था।
साल 2015 में सैफ अली खान और कैटरीना कैफ स्टारर की फिल्म फैंटम रिलीज हुई, जो फिल्म में आतंक के खिलाफ एक काल्पनिक मिशन को दिखाती है। इसमें 26/11 के साथ-साथ अन्य आतंकी हमलों की कहानी को जोड़ा गया है।