
किडनैपिंग पर बनी फिल्म (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
 
    
 
    
Bollywood Films Based On Kidnapping Cases: मुंबई के पवई इलाके में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले यूट्यूबर रोहित आर्य का मामला इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, यह घटना इतनी भयावह थी कि लोगों को कई बॉलीवुड फिल्मों की याद दिला गई। ऐसे में चलिए जानते हैं उनके बारे में…
दरअसल, बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जो किडनैपिंग की घटनाओं पर आधारित हैं। इरफान खान साल 2016 में रिलीज हुई मदारी एक ऐसी फिल्म है जो सिस्टम की नाकामी और एक पिता की पीड़ा को बखूबी दर्शाती है। फिल्म में निर्मल कुमार अपने बेटे की मौत के बाद मुख्यमंत्री के बेटे का अपहरण कर लेता है ताकि भ्रष्ट सिस्टम को आईना दिखा सके। यह फिल्म हर पिता के अंदर छिपे दर्द और समाज की बेरहमी को सामने लाती है।
अक्षय कुमार की बेल बॉटम 1984 में हुए प्लेन हाईजैक की सच्ची घटना से प्रेरित है। यह फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वह एक रॉ एजेंट का किरदार निभाते हैं जो 210 यात्रियों को बचाने के लिए जोखिम भरा मिशन संभालता है। नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध यह फिल्म सस्पेंस और देशभक्ति दोनों का शानदार मिश्रण है।
2003 में रिलीज हुई रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन, अभिषेक बच्चन और बिपाशा बसु ने दमदार भूमिकाएं निभाईं। फिल्म की कहानी 1976 के विमान अपहरण की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें एक्शन के साथ-साथ इंसानी जज़्बातों का गहरा चित्रण देखने को मिलता है और इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
अनुराग कश्यप की अग्ली एक छोटी बच्ची कली की कहानी है जिसे अपने ही पिता के झगड़ों के बीच अगवा कर लिया जाता है। यह फिल्म समाज की नहीं बल्कि इंसान की अंदरूनी स्वार्थपरता और क्रूरता को उजागर करती है और यह 2014 में थिएटर में दस्तक दी थी।
ऐश्वर्या राय और इरफान खान की अभिनीत फिल्म जज्बा, जो साल 2015 में आई थी। इसमें एक मां की कहानी दिखाई गई है जिसकी बेटी का अपहरण हो जाता है। अपहरणकर्ता अपनी रिहाई की मांग करते हैं, जिससे कहानी में सस्पेंस और इमोशन का जबरदस्त मेल देखने को मिलता है।
ये भी पढ़ें- किंग खान का जन्मदिन गिफ्ट, फैंस के लिए शुरू हुआ ‘शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल’
संजय दत्त और इमरान खान स्टारर इस फिल्म में एक मां की कहानी दिखाई गई है, जो अपने बेटे को बचाने के लिए खुद अपहरणकर्ताओं का पीछा करती है। यह 2008 में रिलीज हुई थी और अब फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।






