
भोजपुरी सितारों ने किया मतदान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bhojpuri Stars Voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान आज हो रहा है। राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान को लेकर जहां आम जनता में उत्साह दिखा रहा, वहीं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
दरअसल, भोजपुरी अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने पटना में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालने के बाद उन्होंने फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाई। उन्होंने कहा, “आइए, अपनी आवाज बुलंद करें, बिहार के बेहतर भविष्य के लिए वोट करें।” नीतू ने साथ ही 11 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में भी अधिक से अधिक लोगों से भागीदारी की अपील की।
वहीं, भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा सदस्य पवन सिंह ने भी मतदान करने के बाद अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “पहले मतदान, फिर जलपान।” पवन ने कहा कि बिहार का हर नागरिक अपने वोट से बदलाव ला सकता है, इसलिए घरों से निकलें और वोट करें।
छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने भी एक वीडियो जारी कर लोगों से वोट डालने की अपील की। वीडियो में उन्होंने कहा, “मैंने बिहार के बेहतर भविष्य के लिए मतदान कर दिया है, अब आपकी बारी है। वोट देना आपका हक है, दबाव नहीं, यह आपका मन और मत दोनों है।” खेसारी ने अपने संदेश में मतदान को विकास की कुंजी बताया।
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “पहले मतदान, फिर जलपान। विकसित बिहार के लिए भारी संख्या में वोट करें।” उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की।
इसके अलावा अम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए लोगों से अपने दायित्व निभाने और बहुमूल्य वोट डालने की अपील की।
आपको बता दें, 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, छपरा, वैशाली, बेगूसराय, पटना, भोजपुर सहित 18 जिलों में 121 सीटों पर हो रहा है। दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, जबकि 14 नवंबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी।






