
खेसारी लाल यादव, पवन सिंह (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Khesari Lal Yadav Personal Comments About Pawan Singh: बिहार में इन दिनों विधानसभा चुनाव का माहौल गर्म है। जहां पहले चरण की वोटिंग के लिए जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रही है। ऐसे में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। मतदान के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और पवन सिंह पर दिए अपने पुराने बयानों को लेकर खुलकर बात की।
इस दौरान खेसारी लाल यादव ने हाल ही में पवन सिंह को लेकर दिए गए अपने विवादित बयानों पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा, “छोड़िए ना, किसी पर कमेंट करने से जनता को फर्क नहीं पड़ने वाला है। मैं अपने जीवन में क्या हूं या कैसे हूं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। फर्क तो बिहार की व्यवस्था और विकास से पड़ेगा।”
खेसारी ने आगे कहा कि उनका मकसद किसी की निजी जिंदगी पर टिप्पणी करना नहीं था। वह सिर्फ जनता के विकास और राज्य की बेहतरी के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। राम मंदिर पर दिए अपने एक पुराने बयान पर उन्होंने कहा, “राम मंदिर में पढ़कर मैं मास्टर या प्रोफेसर नहीं बन जाऊंगा। वो आस्था का विषय है, राजनीति से उसका कोई लेना-देना नहीं।”
VIDEO | Bihar Elections 2025: Singer-actor and RJD candidate from Chapra seat Khesari Lal Yadav @khesariLY), says, “People commenting on me has nothing do to with Bihar’s development. I have not come here to fight any individual, I have come here for Bihar’s development, better… pic.twitter.com/QqqBL8LhF7 — Press Trust of India (@PTI_News) November 6, 2025
खेसारी के इस बयान को लेकर अब सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग इसे राजनीतिक रणनीति बता रहे हैं, तो कुछ इसे उनके “इमेज सुधारने का प्रयास” मान रहे हैं।
गौर करने वाली बात ये है कि खेसारी लाल यादव और पवन सिंह दोनों ही भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं और दोनों के बीच की राइवलरी किसी से छिपी नहीं है। बिहार चुनाव से पहले खेसारी ने पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह संग चल रहे विवाद पर टिप्पणी की थी। खेसारी ने पवन सिंह को लेकर कहा था कि वो एक बीवी पर रहते हैं। हालांकि, इसके बयान के बाद पवन सिंह ने नाराजगी जताई थी।
ये भी पढ़ें- 60 करोड़ की ठगी मामले में शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा पर नया एक्शन, EOW ने चार कर्मचारियों को भेजा समन
फिलहाल अब खेसारी के सुर बदल चुके हैं। उन्होंने साफ कहा कि बिहार की जनता व्यक्तिगत विवादों से नहीं, विकास के मुद्दों से प्रभावित होती है। ऐसे में अब देखना यह होगा कि पवन सिंह इस नए रुख पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और दोनों सितारों की यह जुबानी जंग आगे क्या नया मोड़ लेती है।






