
डिप्टी सीएम के हमले पर बोली मोकामा की RJD प्रत्याशी वीणा देवी
RJD Leader React on Vijay Sinha Attack: बिहार में इस समय मतदान चल रहा है इसी बीच एक ऐसी खबर आई कि राज्य के डिप्टी सीएम की गाड़ी पर हमला हो गया। लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर हुए हमले ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। घटना पर अब मोकामा से आरजेडी प्रत्याशी वीणा देवी की तीखी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने इन आरोपों को न सिर्फ खारिज किया, बल्कि एक ऐसा दावा कर दिया है जिससे सियासत और गरमा गई है। वीणा देवी ने पूरे मामले को एक ‘साजिश’ बताते हुए इसका आरोप खुद डिप्टी सीएम पर ही मढ़ दिया है। यह बयानबाजी बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान के दिन हुई है।
यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब लखीसराय में उपमुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमला हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, उनके काफिले पर पथराव किया गया और गोबर फेंका गया। राजद समर्थकों पर उन्हें घेरने, चप्पलें फेंकने और “मुर्दाबाद” के नारे लगाने का आरोप लगा। विजय सिन्हा ने इसके लिए सीधे तौर पर ‘राजद के गुंडों’ को जिम्मेदार ठहराया और प्रशासन को भी ‘कायर’ और ‘कमजोर’ बता दिया।
लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय सिंह की कार पर हुए हमले पर मोकामा से राजद प्रत्याशी वीणा देवी ने कहा, “…उन्होंने खुद इसकी साजिश रची है। उन्होंने अपना वोट शेयर बढ़ाने के लिए यह सब करवाया है…” उन्होंने आगे कहा, “…मेरा पूरा परिवार यहां है और हमने मिलकर वोट डाला है…” https://t.co/L61IKHd89X pic.twitter.com/HEEAAonqQP — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2025
मोकामा में प्रथम चरण के मतदान के तहत अपना वोट डालने के बाद वीणा देवी ने मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि ‘हमने पूरे खानदान के साथ परिवार के सभी लोगों ने वोट डाला है।’ जब उनसे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हुए हमले के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वे ये सब नहीं जानती हैं। उन्होंने सीधा आरोप लगाते हुए कहा, ‘वो सब ये लोग अपने करवाते है ताकि अपना वोट शेयर बढ़ा सके।’
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की भविष्यवाणी सच साबित! दिल्ली में भी वोट, बिहार में भी वोट; AAP नेता ने फोड़ा दिया बम
आरजेडी प्रत्याशी वीणा देवी ने दोहराते हुए कहा, ‘उन्होंने खुद इसकी साजिश रची है।’ यह बयान विजय सिन्हा के उन आरोपों के बाद आया है जिसमें उन्होंने राजद कार्यकर्ताओं पर खोरियारी गांव में उन्हें रोकने का आरोप लगाया था। सिन्हा ने यहां तक कहा था कि ‘सत्ता में आए बिना ही ये गुंडे’ ऐसा कर रहे हैं और ‘यदि किसी भी तरह की कोई घटना होती है तो हम यहीं पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।’ अब वीणा देवी के इस पलटवार ने मामले को पूरी तरह से नया मोड़ दे दिया है, जिससे आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है।






