
वक्फ उम्मीद पोर्टल प्रशिक्षण कार्यशाला को मिला उत्साहजनक प्रतिसाद (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Akola News : भारत सरकार द्वारा लागू वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के अंतर्गत सभी वक्फ संपत्तियों को “उम्मीद पोर्टल” पर अपलोड करना अनिवार्य किया गया है। इसकी अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। इसी संदर्भ में शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था रोटी बैंक (फ्लाइंग कलर्स एजुकेशन फाउंडेशन) द्वारा के.एम. असगर हुसैन जूनियर कॉलेज में जिला स्तरीय वक्फ उम्मीद पोर्टल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला की अध्यक्षता जिला वक्फ अधिकारी इब्राहिम शेख ने की। मुख्य अतिथियों में वक्फ बोर्ड महाराष्ट्र के पूर्व सीईओ अब्दुल रऊफ शेख, खान मोहम्मद अजहर हुसैन, मुफ्ती अशफाक कासमी, मौलवी सफदर, जावेद जकारिया, हाफिज इस्माइल शामी, कारी मकसूद, मौलाना शाहनवाज, आकिब अहमद और सैयद मुजम्मिल शामिल रहे।
कार्यशाला का उद्देश्य मोहम्मद रफीक ने स्पष्ट किया। वक्ताओं ने वक्फ संपत्तियों के दस्तावेज जल्द से जल्द उम्मीद पोर्टल पर अपलोड करने की आवश्यकता पर बल दिया और सभी सेतु चालकों से अपने-अपने केंद्रों पर यह कार्य तुरंत प्रारंभ करने का आह्वान किया। संस्था अध्यक्ष डॉ. जुबै़र नदीम के अनुरोध पर जिला वक्फ अधिकारी ने सेतु चालकों के लिए ऑनलाइन डेमो प्रशिक्षण आयोजित करने की घोषणा की।
अब्दुल रऊफ शेख ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पोर्टल की विस्तृत जानकारी दी। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए वक्फ संस्थाओं के पदाधिकारियों और सेतु चालकों की भारी उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
ये भी पढ़े: ‘साथी’ से नकली बीज बनाने वालों को भय, बीजों का वितरण व बिक्री ऑनलाइन, पारदर्शिता के लिए सरकार का कदम
इस अवसर पर रोटी बैंक के पदाधिकारी डॉ. जुबै़र नदीम, डॉ. मुजाहिद अहमद, रियाज खान, सैयद मोहसिन अली, राहिल अफसर, समीर खान, मोहम्मद समी, तथा सेतु संचालक शाहनवाज शाह, नवेद शेख, इमरान मिर्जा, मोहम्मद समीर, मोहम्मद आसिम, आदिल भाई, आकिब भाई, मोहम्मद चाउस और मोहम्मद साद ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जुबै़र नदीम ने किया।






