खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: कलर्स टीवी के 2 रियलिटी शो अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं और कई सालों ने इन शोज के अलग-अलग सीजन ने लोगों को जमकर एंटरटेन भी किया हैं। एक ‘बिग बॉस’ और दूसरा ‘खतरों के खिलाड़ी’। जहां ‘बिग बॉस’ में सेलेब्स की रियल पर्सनालिटी देखने को मिलती है और इसके हर सीजन में होने वाले हंगामे दर्शकों को बांधकर रखते हैं तो वहीं दूसरी तरफ, खतरों के खिलाड़ी में एक से बढ़कर एक स्टंट देखने को मिलता हैं। दोनों ही शो के होस्ट्स रोहित शेट्टी और सलमान खान भी पिछले कई सालों से फैंस से खास रिश्ते में जुड़ चुके हैं।
इसी बीच जल्द ही रोहित शेट्टी का फेमस स्टंट शो ‘खतरों का खिलाड़ी सीजन 15’ का आगाज होने वाला है। फैंस भी इस सीजन का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। हाल ही में शो को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। खबरे हैं कि ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ में एल्विश यादव का नाम टॉप पर है। लेकिन अब एल्विश ने शो में हिस्सा लेने पर चुप्पी तोड़ी है।
बिग बॉस विनर ने ठुकराया खतरों का खिलाड़ी 15
दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव इन दिनों रोडीज और लाफ्तर शेफ्स सीजन 2 में नजर आ रहे हैं और वह इस रियलटी शो किंग भी बन गए हैं। हाल ही एल्विश से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि अगर उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ में हिस्सा लेने का मौका मिले, तो वो लेना चाहेंगे या नहीं। इस पर एल्विश ने जवाब दिया कि खतरों की खिलाड़ी में खतरा है और मैं खतरों से दूर रहता हूं। ऐसे में साफ हो गया कि वह रोहित शेट्टी के शो में भाग नहीं लेने वाले हैं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये कंटेस्टेंट बन सकते हैं हिस्सा
आपको बता दें, ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ के लिए सबसे ज्यादा बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट को अप्रोच किया है। हालांकि, हाल ही में बिग बॉस तक ने अपने एक्स अकाउंट पर एक लिस्ट जारी किया था। जिसमें एल्विश यादव, चुम दरांग, दिग्विजय सिंह, ईशा सिंह, सिद्धार्थ निगम, बसीर अली, गुल्की जोशी और गुम है किसी के प्यार की फेम एक्ट्रेस भाविका का नाम शामिल था।