
BB19 एक्सटेंशन का धमाका: सलमान खान के शो का जनवरी में होगा ग्रैंड फिनाले
Bigg Boss 19: रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ के दर्शकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सलमान खान होस्टेड इस शो के ग्रैंड फिनाले की तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है। पहले यह खबर थी कि शो को इस बार एक्सटेंड नहीं किया जाएगा और फिनाले दिसंबर में ही होगा, लेकिन अब प्लेटफॉर्म ‘बिग बास तक’ से मिली रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स जल्द ही शो का फिनाले 4 हफ्ते आगे खिसकाने का आधिकारिक ऐलान कर सकते हैं। शो को 11 हफ्ते से ज्यादा का वक्त हो चुका है और नवंबर भी अब खत्म होने की तरफ है, लेकिन अभी तक फिनाले की तारीख घोषित नहीं हुई है।
इस एक्सटेंशन के साथ, जहाँ एक तरफ दर्शकों को अपने पसंदीदा सेलेब्रिटीज को 24 घंटे देखने का मौका और एंटरटेनमेंट का एक्स्ट्रा डोज़ मिलेगा, वहीं शो की बढ़ती टीआरपी को देखते हुए यह फैसला मेकर्स के लिए भी फायदे का सौदा होगा।
पहले खबरें थीं कि शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होगा। लेकिन ताजा रिपोर्ट बताती है कि अब फिनाले की तारीख आगे बढ़ाकर जनवरी 2026 में रखी जाएगी। हालांकि ज्यादातर फैंस अभी इस खबर के ऑफीशियली अनाउंस किए जाने का इंतजार कर रहे हैं। शो को एक्सटेंड करने का फैसला ऐसे समय में आ रहा है जब कंटेस्टेंट प्रणित मोरे को बिग बॉस हाउस में वापस लाया गया है, जिससे शो का माहौल और दिलचस्प हो गया है।
ये भी पढ़ें- हिंदुओं का अपमान नहीं करूंगा सहन, खेसारी लाला यादव के बयान पर निरहुआ ने भरी हुंकार
ग्रैंड फिनाले के एक्सटेंशन की खबरों के बीच, घर में अगली वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज की एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल ने कई इंटरव्यू दिए थे और उनके शो में आने की काफी चर्चा थी। लेकिन अब उनकी एंट्री की संभावना कम ही नजर आ रही है। उनकी जगह, ‘राइज एंड फॉल’ के कंटेस्टेंट अरबाज पटेल के शो में आने की खबर है।
अरबाज पटेल के नाम की चर्चा तब और तेज हो गई जब निक्की तंबोली ने एक लाइव स्ट्रीम में अपने बॉयफ्रेंड के सलमान खान के रियलिटी शो में जाने का हिंट दिया था। फैंस का मानना है कि निक्की का इशारा अरबाज पटेल की तरफ ही था। हालांकि, अगली वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार रखा गया है। मेकर्स जल्द ही फिनाले एक्सटेंशन और अगली एंट्री को लेकर आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं।






