बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगे शहनाज गिल के भाई शहबाज (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bigg Boss 19 Wild Card Entry Shahbaz Badesha: ‘बिग बॉस 19’ के इस हफ्ते के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान ने दर्शकों को बताया कि हाउस में इस सप्ताह एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। हालांकि उन्होंने प्रतियोगी का नाम नहीं बताया, लेकिन शो के कुछ प्रोमो से अंदाजा लगाया गया कि यह कोई शहनाज गिल के परिवार से हो सकता है।
अब इस वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी की पहचान सामने आ गई है। वह कोई और नहीं बल्कि शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा हैं। शहबाज इस सप्ताह ‘बिग बॉस 19’ के घर में वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के तौर पर प्रवेश करेंगे और दर्शकों के लिए नए ट्विस्ट लेकर आएंगे।
अभिनेत्री शहनाज गिल ने अपने भाई की एंट्री पर खुशी जताई और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मुझे उस पर गर्व है। सात साल तक उसने इसका इंतजार किया है। मैं थोड़ी नर्वस जरूर हूं, लेकिन बाहर से उसे सपोर्ट करूंगी। वह हमेशा सबको हंसाता है और घर में भी यही करेंगे।”
शहनाज ने अपने भाई को कुछ टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा, “अगर तुम बुरे हो तो बुराई दिखाओ, अगर अच्छे हो तो अच्छाई दिखाओ। बस अपनी सच्चाई दिखाओ। जितना मैं जानती हूं, वह गुस्से वाला भी है और हंसमुख भी। हम यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि वह वहां झगड़ा करेगा या बाकी कंटेस्टेंट को हंसाएगा। हम बचपन में खूब लड़ते थे, लेकिन वह जल्दी सुलझा लेते थे। वह मेरी तरह नहीं है, लेकिन अपने जवाब देने में पीछे नहीं रहेगा।”
शनिवार को जियो हॉटस्टार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वाइल्ड कार्ड एंट्री की जानकारी साझा की गई। प्रोमो में मेकर्स ने लिखा, “आई है शहनाज लेकर नया ट्विस्ट, ‘वीकेंड का वार’ पर होगी एक नया वाइल्ड कार्ड।” शहबाज को पहले शो के ग्रैंड प्रीमियर में शामिल होना था, लेकिन वह वोटिंग प्रक्रिया में साथी प्रतियोगी मृदुल तिवारी से हार गए थे। अब वह फाइनली हाउस में एंट्री लेने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- MS Dhoni का नया एक्शन अवतार, माधवन संग मिशन पर माही, The Chase का टीजर देख झूमे फैंस
वैसे, शहबाज पहले भी ‘बिग बॉस 13’ के दौरान घर में जा चुके हैं। उस समय उन्होंने ‘फैमिली वीक स्पेशल’ एपिसोड में अपनी बहन शहनाज का सपोर्ट किया था। इस बार फैंस को उम्मीद है कि शहबाज हाउस में अपनी प्रतिभा, हंसमुख अंदाज और झगड़ालू स्टाइल से शो में नया रंग भरेंगे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)