
'बिग बॉस 19' फैमिली वीक: गौरव खन्ना की पत्नी और फरहाना की मां हुईं इमोशनल, तान्या और फरहाना की दोस्ती टूटी'बिग बॉस 19' फैमिली वीक: गौरव खन्ना की पत्नी और फरहाना की मां हुईं इमोशनल, तान्या और फरहाना की दोस्ती टूटी
Gaurav Khanna Farhana Bhatt: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते फैमिली वीक का आगाज हो चुका है, जिसने घर के अंदर भावनाओं का सैलाब ला दिया है। पहले दिन अशनूर कौर के पिता गुरमीत और कुनिका सदानंद के बेटे अयान आए थे, जिन्होंने पूरे माहौल को खुशनुमा कर दिया।
आज के एपिसोड में भी कई खास पल देखने को मिले, जिसमें गौरव खन्ना की पत्नी और फरहाना भट्ट की मां की एंट्री के साथ-साथ तान्या मित्तल और फरहाना के बीच की दोस्ती टूटना भी शामिल है।
आज के एपिसोड में अशनूर के पिता गुरमीत ने घरवालों के लिए प्यार से खाना बनाया, वहीं कुनिका सदानंद की दोनों पोतियों ने शो में शिरकत की, जिससे घर का माहौल और भी भावनात्मक हो गया। आज का मुख्य आकर्षण दो और परिवार के सदस्यों की एंट्री थी:
गौरव खन्ना की पत्नी: गौरव खन्ना को उनकी पत्नी से मिलकर बहुत खुशी हुई, और यह पल उनके लिए बेहद खास था।
फरहाना भट्ट की मां: कश्मीर से आईं ‘लैला मजनू’ एक्ट्रेस फरहाना भट्ट की मां ने भी घर में एंट्री की, जिससे फरहाना काफी इमोशनल हो गईं।
ये भी पढ़ें- ‘मेजर शैतान सिंह’ भाटी और ‘120 बहादुर’, जिन्होंने चीनी सेना को दी थी 1962 की सबसे बड़ी क्षति
जहां एक तरफ घर में खुशियों का माहौल था, वहीं दूसरी तरफ कुछ रिश्ते टूटे। फैमिली वीक के दौरान ही फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल की दोस्ती में दरार आ गई। दोनों के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला। इसके अलावा, कुनिका सदानंद और फरहाना के बीच भी क्लैश हुआ, जिसने घर के अंदर के समीकरणों को बदल दिया।
अशनूर के पिता का टास्क: बिग बॉस ने अशनूर के पिता को घर के सदस्यों के लिए एक खास टास्क दिया।
अशनूर का फ्रीज मोमेंट: बिग बॉस ने अशनूर को वर्काउट के वक्त ‘फ्रीज’ किया, ताकि परिवार के सदस्य उनसे बातचीत कर सकें।
तान्या और मालती की दोस्ती: फरहाना से झगड़े के बाद तान्या और मालती की दोस्ती को और मजबूत होते देखा गया।
कुनिका के बेटे की बातचीत: अयान ने घरवालों से बातचीत की और उन्हें बाहर की दुनिया के बारे में कुछ संकेत दिए।
फैमिली वीक का यह हफ्ता घर के अंदर चल रहे रिश्तों को नया आयाम दे रहा है और शो की टीआरपी को भी बढ़ा रहा है।






