
रोहित शेट्टी की क्लास के बाद फैमिली वीक: फरहाना-शहबाज को मिला कुनिका के बेटे का थैंक्यू नोट
Bigg Boss 19 Family Week: ‘बिग बॉस 19’ में वीकेंड का वार एपिसोड की कमान इस बार रोहित शेट्टी ने संभाली और कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई। हालांकि, मृदुल के एविक्शन के चलते इस हफ्ते नॉमिनेटेड सदस्यों में से किसी को भी घर से बेघर नहीं किया गया। अब, बिग बॉस के घर में फैमिली वीक शुरू हो गया है, जिसके चलते घर का माहौल काफी भावुक और गमगीन हो गया है।
‘बिग बॉस तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते घर में कंटेस्टेंट्स के परिवार से कोई एक सदस्य एंट्री करेगा। फिलहाल दो सदस्यों ने घर में दस्तक दी है: कुनिका सदानंद के बेटे और अशनूर के पिता।
फैमिली वीक में सबसे पहले कुनिका सदानंद के बेटे अयान ने एंट्री ली। अपने बेटे को सामने देखते ही एक्ट्रेस रो पड़ीं और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर लाड-प्यार किया। इसके बाद अयान ने घर में कुनिका का ख्याल रखने के लिए फरहाना और शहबाज को धन्यवाद भी कहा। इसके बाद, घर में दूसरे सदस्य के तौर पर अशनूर के पिता आए। अपनी बेटी को गले लगाते ही वह भावुक हो गए, जिससे अशनूर भी रो पड़ी और घर का माहौल गमगीन हो गया।
ये भी पढ़ें- कृति सेनन ने डायलॉग से लूटी महफ़िल: ‘तेरे इश्क में’ ट्रेलर को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
अशनूर के पिता को देखकर कंटेस्टेंट तान्या मित्तल इस दौरान काफी दुखी नजर आईं। इसकी वजह तान्या का वह कमेंट था, जहां उन्होंने अशनूर को ‘आंटी जैसा’ बताया था। तान्या को उदास देखकर फरहाना ने उन्हें दिलासा दी और कहा, “कोई बात नहीं। उन्हें नाराज होने का हक है।” इस पर तान्या ने हामी भरते हुए कहा, “हां, मुझे पता है।”
यह फैमिली वीक टास्क अभी दो-तीन दिन और चलेगा। कुनिका के बेटे और अशनूर के पिता के अलावा, अन्य सदस्यों के परिवारवाले भी घर में आएंगे, जिनमें शामिल हैं:
इस बीच, नॉमिनेटेड 8 सदस्यों के लिए वोटिंग लाइन्स अभी भी 21 नवंबर तक खुली रहेंगी, जिसका मतलब है कि इस हफ्ते कोई एविक्शन नहीं होगा।






