
बिग बॉस 19 से अशनूर कौर और शहबाज बदेशा हुए आउट! डबल एविक्शन से चौंके नेटिजंस, जानें वजह
Ashnoor Kaur Shehbaz Badesha Double Eviction: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का रोमांच अपने चरम पर है, क्योंकि शो ग्रैंड फिनाले की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच, घर से दो कंटेस्टेंट के बाहर होने की खबर ने दर्शकों को हैरान कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार शो में डबल एविक्शन हुआ है, जिसके कारण मजबूत कंटेस्टेंट मानी जा रहीं अशनूर कौर और सिंगर शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा का सफर खत्म हो गया है।
फिनाले से कुछ ही दिन पहले हुआ यह चौंकाने वाला एविक्शन दर्शकों को हैरानी में डाल रहा है, क्योंकि इन दोनों ही कंटेस्टेंट को घर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता था। इन दोनों के बाहर होने से खिताब जीतने का उनका सपना टूट गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री अशनूर कौर का शो से बाहर होना लगभग तय हो गया है, जो बेहद चौंकाने वाली खबर है। अशनूर ने हाल के हफ्तों में अपने गेम में सुधार किया था, लेकिन उन पर एक गंभीर आरोप था। बीते दिनों ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क के दौरान अशनूर ने कंटेस्टेंट तान्या मित्तल पर कथित रूप से जोरदार हमला किया था, जिससे कई दर्शक नाराज थे। माना जा रहा है कि यह घटना उनके एविक्शन का एक प्रमुख कारण हो सकती है, क्योंकि ‘बिग बॉस’ के घर में शारीरिक हिंसा की मनाही है।
#Shocking !! #AshnoorKaur has been Evicted from #BiggBoss19 House!! [Film Window] pic.twitter.com/DnzMhlZ7nB — Livefeed Updates (@BBossLivefeed) November 28, 2025
ये भी पढ़ें- ‘हिटलर बन गई थी मां’, चाबुक, चिमटा और बेलन से होती थी इस एक्ट्रेस की पिटाई
अशनूर कौर के बाद, शहबाज बदेशा को भी घर से बाहर कर दिया गया है। शहबाज का एविक्शन भी दर्शकों के लिए आश्चर्यजनक है। हालांकि, कुछ नेटिजंस का मानना है कि शहबाज का गेम पिछले कुछ समय से कमजोर पड़ रहा था। शहबाज और अशनूर दोनों के ही बाहर होने से घर के अंदर का समीकरण पूरी तरह से बदल जाएगा और बचे हुए कंटेस्टेंट के बीच फिनाले की दौड़ और भी कठिन हो जाएगी।
Double Eviction
After #AshnoorKaur, now #ShebaazBadesha has also been eliminated from the Bigg Boss house!! #BiggBoss19 pic.twitter.com/zrPO37BYfT — Livefeed Updates (@BBossLivefeed) November 28, 2025
डबल एविक्शन की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। नेटिजंस को अशनूर कौर का एविक्शन सबसे ज्यादा चौंका रहा है। एक यूजर ने टिप्पणी की, “लगता है तान्या को मारना भारी पड़ गया, अगर सॉरी बोल देती तो बच जाती।” वहीं, कुछ अन्य यूजर्स ने ‘बिग बॉस’ के इस फैसले की सराहना की और कहा कि “मारपीट की शो में जगह नहीं है।” शहबाज के प्रति भी कुछ लोगों ने सहानुभूति दिखाई है। अब इन दोनों के बाहर होने की आधिकारिक पुष्टि ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में होगी।






