सारा अरफीन खान ने घर में मचाई तबाही, गुस्से में खोया आपा (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 18’ इन दिनों छाया हुआ है। हर दिन बिग-बॉस के घर में एक नया धमाका होता है। मेकर्स भी लगातार शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिए नए-नए टास्क और लोगों को घर में ला रहे हैं। हाल ही में घर में 2 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को एंट्री मिली है। शो का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है। जिससे साफ है कि आने वाले एपिसोड में धमाका होने वाला है। इस वीडियो में सारा अरफीन खान अपना आपा खोती नजर आईं। वीडियो में सारा गुस्से में घर में तोड़-फोड़ करती नजर आईं। साथ ही उन्होंने घर वापस जाने की भी जिद्द की।
‘बिग बॉस 18’ के नए प्रोमो में सारा अरफीन खान से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आ रहा है, जिसमें सारा गुस्से में नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा अरफीन खान बेडरूम में आईं और उन्होंने बेड पर पड़ा सारा सामान फेंकना शुरू कर दिया। इसके बाद वो अपने पति अरफीन खान को रोते हुए घर वापिस जाने की बात कहती हैं। इसके बाद अचानक सारा अपना आपा खोती नजर आईं। साथ ही वो दूसरे कंटेस्टेंट्स पर सामान फेंकती भी नजर आईं। सारा विवियन डीसेना पर हमला करती भी नजर आईं। वहीं, उनके गुस्स को देखते हुए शिल्पा शिरोडकर और घर के बाकी कंटेस्टेंट्स उन्हें रोकते नजर आए, लेकिन सारा किसी की भी नहीं सुनतीं।
बिग-बॉस के घर में इस तरह से लड़ाई करने और सामान फेंकने को लेकर सारा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। बिग-बॉस के इस प्रोमो वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘वह जानती है कि इस सप्ताह के अंत में वह घर से बाहर हो जाएगी, वह यह सब फुटेज के लिए कर रही है।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये तो मुझे शुरू से साइको लगती है..बकवास कुछ कर नहीं पा रही तो पगलपन पर उतर आई।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इसके पति का क्या हाल होगा घर पर।’