सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने रूपाली गांगुली पर लगाए घिनौने इल्जाम (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: रूपाली गांगुली इन दिनों विवादों के घेरे में घिरी हुई हैं। उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उन पर कई इल्जाम लगाए हैं। उनके इन इल्जामों ने कंट्रोवर्सी पैदा कर दी है। रूपाली पर इन दिनों ऐसे-ऐसे इल्जाम लग रहे हैं, जिन पर कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है। वहीं, लोग अब उन्हें ट्रोल करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। रूपाली की सौतेली बेटी ईशा का कहना है कि एक्ट्रेस साइको हैं और वो उनके पिता को कंट्रोल करने की कोशिश करती हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो अश्विन को उनकी एक्स वाइफ की बेटियों से दूर रखने की कोशिश करती हैं और उन्हें आपस में बात भी नहीं करने देतीं। इसके साथ ही ईशा ने कई बड़े खुलासे किए हैं, जो आपको चौंका सकते हैं। जानिए पूरा मामला…
ईशा ने बताया कि रूपाली उनके पिता से मिलने अमेरिका तक चली आती थीं। उस दौरान उन दोनों ने शादी नहीं की थी। ईशा ने कहा, ‘रूपाली जब भी अमेरिका आती थीं, तब उनके माता-पिता के बेडरूम में ही सोया करती थीं। उसने हमारी मां सपना के गहने भी चुराए हैं और वो हमें हमारे पिता की बेटी मानने से इंकार करती हैं। ये बहुत पुरानी बात है, इसका हमारे पास कोई सबूत नहीं है क्योंकि उस समय हमारे पास ऐसी तकनीकें नहीं थी। इस वजह से हमारे पास वो स्क्रीनशॉट और वो सब कुछ नहीं है, लेकिन कुछ मैसेज हैं, जो हमें मिले हैं। रूपाली एक बहुत ही भयंकर इंसान है, वो जो ऑनस्क्रीन दिखाई देती है उससे बिल्कुल अलग है।’
ईशा ने आगे कहा कि ये सारी गलती उनके पिता की है, जिन्होंने उनके हंसते-खेलते परिवार को बर्बाद करके रख दिया। अश्विन रूपाली से पहले भी 2 शादियां कर चुके हैं। रूपाली उनकी तीसरी बीवी है। 2013 में अश्विन और रूपाली ने शादी की थी। लगातार कंट्रोवर्सी के बाद लोग अब मेकर्स से रूपाली को अनुपमा शो से बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं।