तान्या मित्तल और अमाल मलिक पर चढ़ा प्यार का खुमार
Tanya Mittal and Amaal Mallik Bond: रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस बार सिर्फ लड़ाई-झगड़े और ड्रामे की वजह से नहीं बल्कि प्यार की नन्हीं-नन्हीं कहानियों की वजह से भी चर्चा में है। जहां एक तरफ घर के अंदर हर दिन किसी न किसी कंटेस्टेंट के बीच बहस और तकरार देखने को मिलती है, वहीं दूसरी ओर तान्या मित्तल और अमाल मलिक की जोड़ी दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट और इमोशंस का नया तड़का लेकर आई है।
हाल ही में बिग बॉस के घर में एक पार्टी का आयोजन हुआ, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स को डांस करने का मौका मिला। जैसे ही रोमांटिक गाना बजा, तान्या और अमाल ने बिना देर किए डांस फ्लोर पर कदम रखा। दोनों ने एक-दूसरे की आंखों में देखते हुए धीरे-धीरे डांस करना शुरू किया। उनके स्टेप्स और बॉडी लैंग्वेज से साफ झलक रहा था कि दोनों के बीच एक खास बॉन्ड बन चुका है।
डांस के दौरान तान्या और अमाल की नजदीकियां देख बाकी घरवाले भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके। उनकी केमिस्ट्री इतनी नैचुरल लगी कि दर्शकों को यह जोड़ी तुरंत पसंद आने लगी। पार्टी का यह रोमांटिक डांस सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। फैंस इस जोड़ी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। कोई इन्हें शो की बेस्ट कपल बता रहा है तो कोई कह रहा है कि यह रिश्ता बिग बॉस 19 का सबसे बड़ा हाईलाइट बनने वाला है।
डांस के दौरान तान्या और अमाल ने सिर्फ खूबसूरत स्टेप्स ही नहीं दिखाए बल्कि बीच-बीच में गले भी मिले। यह पल इतना प्यारा था कि दर्शक इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं। सिर्फ डांस ही नहीं, बल्कि शो के अंदर भी दोनों के बीच खास रिश्ता देखने को मिलता है। तान्या अक्सर अमाल को कहानियां सुनाती हैं, तो वहीं अमाल तान्या को अपने हाथों से खाना खिलाते हैं।
ये भी पढ़ें- YRKKH Spoiler: अरमान-गीतांजलि की सेज सजाते टूटेगा अभिरा का दिल, विद्या रचाएगी नई साजिश
तान्या और अमाल का यह बॉन्ड घरवालों को भी चौंका देता है क्योंकि बिग बॉस के घर में जहां दोस्ती ज्यादा वक्त तक नहीं टिकती, वहीं इनका रिश्ता हर दिन मजबूत होता जा रहा है। अब दर्शकों के मन में यही सवाल है कि क्या तान्या और अमाल का रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक सीमित रहेगा या यह प्यार में बदल जाएगा। बिग बॉस 19 के आने वाले एपिसोड्स में इस जोड़ी का सफर देखना बेहद रोमांचक होने वाला है।