वरुण धवन और विक्की कौशल की जिम मस्ती
Varun Dhawan-Vicky Kaushal Gym Fun: बॉलीवुड के दो हॉट स्टार्स वरुण धवन और विक्की कौशल अपने मस्ती भरे अंदाज और फनी पर्सनैलिटी के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में दोनों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसने फैंस का ध्यान तुरंत खींच लिया। वीडियो में वरुण और विक्की जिम में नजर आ रहे हैं, लेकिन एक्सरसाइज करने की बजाय दोनों ने पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के गाने परफेक्ट पर रील बनाई।
वीडियो के पहले फ्रेम में वरुण धवन दिखाई देते हैं, लेकिन जैसे ही गाने का ‘परफेक्ट’ पार्ट आता है, विक्की कौशल खुद को दिखाते हैं और लिरिक्स पर लिप्सिंग और स्टेप करते हैं। वीडियो में विक्की अपने पंजाबी स्वैग के साथ पूरा फ्लॉन्ट कर रहे हैं, जबकि वरुण उसी मस्ती को साथ में एन्जॉय कर रहे हैं। वरुण धवन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि पंजाबी मुंडे, परफेक्ट।
वरुण धवन और विक्की कौशल के फैंस ने भी इस रील को काफी पसंद किया और इसे इंटरनेट की सबसे मजेदार और परफेक्ट रील बताया। एक यूजर ने लिखा कि क्या बात है, दिल खुश हो गया मेरा। वहीं, दूसरे यूजर ने कहा कि वरुण धवन और विक्की कौशल ने नए ट्रेंड अनलॉक कर दिए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि सिर्फ़ विक्की। पंजाबी गानों की बात करें तो एक्सप्रेशन और डांस में उनका कोई जवाब नहीं है। इस वीडियो और दोनों स्टार्स के पंजाबी अंदाज ने फैंस के बीच बहुत हिट मोमेंट क्रिएट किया है। फैंस को उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और ऑफ-स्क्रीन मस्ती दोनों ही पसंद आ रही हैं। दोनों ने साबित कर दिया कि चाहे फिल्म हो या सोशल मीडिया रील, वरुण और विक्की का स्वैग हमेशा परफेक्ट रहता है।
ये भी पढ़ें- इमरान हाशमी की ‘ओजी’ ने उड़ाया गर्दा, जानें ‘जॉली एलएलबी 3’ समेत बाकी फिल्मों का हाल
वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल की इस साल की रिलीज़ फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया और इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में अपनी जगह बनाई। फिल्म को मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराया। वहीं, वरुण धवन की आगामी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। आखिरी बार वरुण धवन को फिल्म ‘बेबी जॉन’ में देखा गया था, जिसे थिएटर्स में मिश्रित प्रतिक्रिया मिली थी।