
बिग बॉस 19 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Tanya Mittal Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 के घर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल ने एंट्री के साथ ही सुर्खियां बटोर ली हैं। शो में आते ही उन्होंने अपनी आलीशान लाइफस्टाइल, फैमिली बैकग्राउंड और बिजनेस एम्पायर के दावे कर दर्शकों का ध्यान खींच लिया। तान्या की यही हाई प्रोफाइल बातें अब इंटरनेट पर चर्चा का बड़ा मुद्दा बन चुकी हैं।
शो में तान्या ने कई बार यह दावा किया कि उनका घर महल जैसा है और उनके परिवार के पास मुरैना और ग्वालियर में फैक्ट्रियां हैं। इतना ही नहीं, बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े हैं। हालांकि उन्होंने कंपनियों के नाम, टर्नओवर और नेटवर्थ जैसी जानकारियां कैमरे पर साझा करने से साफ इनकार कर दिया।
तान्या की बातचीत के दौरान मृदुल तिवारी और गौरव खन्ना ने उनसे सवाल किया कि अगर उनका इतना बड़ा बिजनेस है तो उसके बारे में इंस्टाग्राम पर जानकारी क्यों नहीं मिलती। इस पर तान्या का जवाब था “बड़े लोग अपने बिजनेस इंस्टाग्राम पर नहीं दिखाते, ये छोटे लोग करते हैं।” तान्या का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
यूजर्स ने उन पर तंज कसते हुए लिखा कि “कितना फेंकेगी बहन” और “मत फेंक, हम लपेटते-लपेटते थक गए।” वहीं, कुछ ने मजाक में कहा कि अगर ऐसा है तो मृदुल छोटे आदमी हैं।
शो में बातचीत के दौरान तान्या ने अनजाने में यह भी कहा कि उनके पिता साल में 500-1000 फ्लैट बेचते हैं। गौरव ने तुरंत सवाल किया कि क्या उनके पिता बिल्डर हैं, लेकिन तान्या ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। सोशल मीडिया पर पहले से ही यह दावा किया जा रहा था कि उनके पिता दिल्ली के जाने-माने रियल एस्टेट डेवलपर रवि मित्तल हैं। अब दर्शक मान रहे हैं कि तान्या ने शायद गलती से इसकी पुष्टि कर दी है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कैप्टेंसी के लिए मचा घमासान, ‘चीज बॉक्स’ टास्क में भिड़े टॉप 9 कंटेस्टेंट्स
नेहल के साथ बातचीत में तान्या मित्तल ने बताया कि एक टास्क के दौरान जब नेहल उनकी गर्दन के बहुत पास आ गईं, तो उन्हें गहरा सदमा लगा। उन्होंने खुलासा किया कि उनके परिवार के कुछ सदस्यों की हत्या हो चुकी है, जिसकी वजह से उन्हें सुरक्षा की जरूरत पड़ती है और वे अक्सर बॉडीगार्ड्स से घिरी रहती हैं।






