
‘भूल भुलैया 3’ में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित का है अद्भुत डांस
मुंबई: ‘भूल भुलैया 3’ फिल्म रिलीज होने से पहले फिल्म निर्देशक अनीस बज्मी ने फिल्म से जुड़ी दिलचस्प जानकारी साझा की है और बताया है कि इस फिल्म में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के बीच जबरदस्त डांस सीक्वेंस फिल्माया गया है। इस डांस सीक्वेंस की तारीफ लफ्जों में नहीं की जा सकती। यह दर्शकों को देखने के बाद ही पता चलेगा कि इसे अद्भुत क्यों कहा जा रहा था। इतना ही नहीं अनीस बज्मी ने ‘सिंघम अगेन’ के साथ ‘भूल भुलैया 3’ के क्लैश को लेकर भी अपनी राय व्यक्त की है।
फिल्म के सस्पेंस को बनाए रखना कितनी बड़ी चुनौती थी ये सवाल पूछे जाने पर इंटरव्यू में अनीस बज्मी ने बताया, ये हमारे लिए एक चैलेंज था इसलिए हमने फिल्म से जुड़े केवल 4-5 लोगों को फिल्म की क्लाइमेक्स स्टोरी बताई। यहां तक कि फिल्म से जुड़े लीड एक्टरों की भी इसकी क्लाइमेक्स स्टोरी आज तक नहीं पता है। उन्हें मात्र अंदाजा होगा कि क्लाइमेक्स ऐसा हो सकता वैसा हो सकता है। हमने किसी भी कलाकार को स्क्रिप्ट नहीं दिया और दो अलग-अलग क्लाइमेक्स शूट किया। हम शूटिंग के दौरान यूनिट के बेहद जरूरी लोगों को ही भीतर रखते थे और हर एक्टर आकर अपना-अपना शॉट देकर चला जाता था। फिल्म की कास्ट ने इसे केवल प्री-क्लाइमेक्स तक देखा है लेकिन पूरी फिल्म उन्होंने भी अब तक नहीं देखी है।
ये भी पढ़ें- अमरीश पुरी के पोते को देख लोग क्यों बोले, ‘मोगैंबो खुश हुआ’…
फिल्म में क्या हमें माधुरी दीक्षित का भी डांस सीक्वेंस देखने को मिलेगा
मेरा मानना है कि जब हम किसी भी एक्टर को कास्ट करते हैं तो उसके जो अच्छे गुण हैं, उसे हमें भरपूर यूज करना चाहिए। माधुरी एक शानदार एक्टर ही नहीं लाजवाब डांसर भी हैं। तो उनका डांस सीक्वेंस रखने का ख्याल शुरू से ही मेरे मन में था। हमने माधुरी और विद्या बालन के साथ मिलकर एक स्पेशल सॉन्ग शूट किया है। जब लोग इसे पर्दे देखेंगे तो उन्हें समझ आएगा कि क्यों लफ्जों में उस गाने की तारीफ नहीं की जा सकती है।
‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के क्लैश को लेकर काफी चर्चा है. इसे लेकर क्या कहना चाहेंगे
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब दो बड़ी फिल्में साथ आकर बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हो रही है। ऐसा पहले भी हुआ है। मेरी तो यही प्रार्थना है कि दोनों ही फिल्मों को लोग देखें, उसे एन्जॉय करे और ये दोनों ही फिल्में सफल हो। काफी समय से ऐसी को शानदार फिल्म आई भी नहीं है तो लोगों को भी इसका इंतजार है। ‘सिंघम अगेन’ की बात करूं तो मेरे काफी सारे दोस्त उससे जुड़े हुए हैं। कोई भी फिल्म इसलिए मात खाती है जब आप उसे पूरी ईमानदारी से और मेहनत से नहीं बनाते ना की क्लैश के कारण।






