
मुंबई: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का झगड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए नजर आए हैं। हाल ही में काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव पर गंभीर आरोप लगाया और बताया कि खेसारी लाल ने शादी का झांसा देकर उन्हें 5 साल तक रिलेशनशिप में रखा और वह दूसरी लड़कियों के साथ भी चीटिंग कर रहे हैं।
काजल राघवानी के इस आरोप पर अभी तक खेसारी लाल यादव का कोई भी बयान सामने नहीं आया है। लेकिन खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के बीच झगड़े की शुरुआत कहां से हुई इस बात का पता चल गया है। खेसारी लाल यादव ने अपने पुराने इंटरव्यू में बताया था कि काजल राघवानी के साथ उनकी फिल्मों को लोग पसंद कर रहे थे ऐसे में फिल्म निर्माताओं ने भी दोनों की जोड़ी को हिट मान लिया और कई फिल्मों में यह दोनों एक साथ नजर आए। जबकि खेसारी लाल यादव ऐसा लग रहा था कि इससे उन पर एक हीरोइन के साथ काम करने का टैग लग जाएगा और वह दूसरी हीरोइनों के साथ भी फिल्म के लिए हाथ पैर आजमाने लगे।
ये भी पढ़ें- फिर दरवाजा तोड़ने को तैयार हैं दया, टीवी पर सीआईडी की धमाकेदार होगी वापसी
खेसारी लाल ने खुद शुभांकर मिश्रा को दिए गए इंटरव्यू में बताया था कि ब्रेकअप की बात नहीं है, उन्हें भी लगता था कि हर जगह काम करना चाहिए और फिर उन्होंने मेरे अलावा भी फिल्में करना शुरू कर दिया। ऐसे में लोगों को लगा कि ब्रेकअप हो गया है और यह खबरें जब सुर्खियों में आई इसी को लेकर दोनों के बीच संबंध भी खराब होने लगे। हालांकि काजल राघवानी ने अपने इंटरव्यू में यह बताया था कि झगड़े का कारण कुछ और था। झगड़े का कारण था काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव का फोन देख लिया था जिसमें अन्य लड़कियों के साथ उनकी अश्लील बातें थी और उन्होंने लड़कियों की अश्लील तस्वीरों का स्क्रीनशॉट भी अपने मोबाइल में सेव करके रखा था।
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि दोनों के बीच मतभेद लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में नुकसान उन दर्शकों का हुआ है जो उनकी जोड़ी को काफी पसंद करते थे। उनको अभी उम्मीद है कि इनके बीच झगड़ा सुलझ जाएगा, हालांकि ऐसा होता है या नहीं यह आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।






