पवन सिंह पहली पत्नी प्रिया कुमारी सिंह को याद कर हुए भावुक
Pawan Singh On His First Wife: भोजपुरी एक्टर और पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह इस समय रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आ रहे हैं और वहां पर उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ पहलुओं को शेयर किया है, उन्होंने अपनी लव लाइफ डिस्कस की है। पहली पत्नी के बारे में बात करते हुए वह भावुक हो गए, उन्होंने एक एक्ट्रेस के साथ नजदीकियों का जिक्र किया और अपनी दूसरी शादी के तलाक तक पहुंचने पर भी बात की। बातचीत के दौरान अर्जुन बिजलानी उनके साथ नजर आ रहे थे।
पवन सिंह काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव के साथ उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गए थे, हालांकि बाद में अपनी गलती का एहसास करते हुए पवन सिंह ने एक्ट्रेस की कमर छूने को लेकर वायरल हुए वीडियो पर माफी मांगी थी और अब वह राइज एंड फॉल नाम के रियलिटी शो में नजर आ रहे हैं, जहां उन्होंने अपने जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं को साझा किया है।
ये भी पढ़ें- आशुतोष राणा ने शेयर किया भावुक पोस्ट, हिंदी की सिद्धि से मिली प्रसिद्धि
वीडियो में आप देख सकते हैं अर्जुन बिजलानी से बात करते हुए पवन सिंह बता रहे हैं कि मेरी शादी हुई थी, उसने 3 महीने में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। वह देवी थी जिसे मैं खो दिया। बातचीत के दौरान उन्होंने आगे कहा कि जीवन में बहुत लफड़ा हुआ, लगातार काम करने की वजह से किसी के साथ नजदीकियां बढ़ीं, लेकिन परिवार राजी नहीं था, फिर उन्होंने (परिवार) कहीं और घर बसाया, जो नई जिंदगी बसी उसमें भी धक्का लग गया। उस शादी के साथ अब मामला तलाक पर चल रहा है।
बातचीत के दौरान पवन सिंह ने यह भी बताया कि उन्होंने बचपन में ही यह फैसला कर लिया था कि वह परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज नहीं करेंगे। इसलिए उन्होंने दो बार अरेंज मैरिज की और दोनों बार वह असफल साबित हुए। एक नजदीकी रिश्ते का उन्होंने जिक्र किया, लेकिन यहां उन्होंने अक्षरा सिंह का नाम नहीं लिया है, लेकिन सब जानते हैं वह किसके बारे में बात कर रहे थे।
पवन सिंह के पहली पत्नी की अगर बात करें तो साल 2014 में प्रिया कुमारी सिंह के साथ उनकी शादी हुई थी। 3 महीने बाद प्रिया सिंह का निधन हो गया था और उसके बाद अक्षरा सिंह के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ने लगी। 2018 में ज्योति सिंह के साथ उनका दूसरा विवाह हुआ था, जो अब तलाक की कगार पर पहुंचा हुआ है।