खेसारी लाल यादव नई फिल्म श्री 420 में मधु शर्मा के साथ आएंगे नजर
Khesari Lal Yadav New Film Shree 420: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और उत्तर भारत के दर्शकों के दिल में बसने वाले कलाकार खेसारी लाल यादव की नई फिल्म 420 का टीजर जारी किया गया है। जिसमें वह नटवरलाल के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म कॉमेडी फिल्म होगी।
टीजर के बैकग्राउंड में एक गीत सुनाई दे रहा है, ऐसा कोई सगा नहीं जिसको हमने ठगा नहीं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि खेसारी लाल यादव एक और नई कॉमेडी फिल्म के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी और जानकारी।
एसआरके म्यूजिक नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर खेसारी लाल यादव की अपकमिंग फिल्म श्री 420 का टीजर जारी किया गया है। टीजर में आप देख सकते हैं गांव के सुरीली बांसुरी, शहर के छुरी रामपुरी और ठगों के सरदार नटवरलाल को इंट्रोड्यूस किया गया है जिसमें मधु शर्मा, श्वेता महारा और खेसारी लाल यादव अपने-अपने किरदारों में नजर आ रहे हैं।
खेसारी, मधु और श्वेता के अलावा इस फिल्म में संजय पांडे, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैस, श्रद्धा नवल, निशा गुप्ता, अलीशा शर्मा, उमाकांत राय और सोनू पांडे जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म को प्रवीण कुमार गुदुरी डायरेक्ट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- मोहित सूरी ने दीपिका पादुकोण के 8 घंटा शिफ्ट की मांग को बताया बहाना
खेसारी लाल यादव की फिल्म श्री 420 कब रिलीज होगी इसके बारे में आने वाले वक्त में जानकारी मिलेगी, लेकिन फिल्म के टीजर को देखकर दर्शक उत्सुक हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है फिल्म जबरदस्त हिट होने वाली है।
खेसारी की फिल्म श्री 420 को लेकर सोशल मीडिया पर दूसरे यूजर ने लिखा एक और कॉमेडी का तड़का लगने वाला है। एक अन्य यूजर ने लिखा है खेसारी लाल की फिल्म का हमेशा इंतजार रहता है, अब आएगा मजा। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि खेसारी की अपकमिंग फिल्म श्री 20 के ऐलान के साथ ही उनके फैंस में उत्सुकता देखने को मिल रही है।