मोहित सूरी ने बताई दीपिका पादुकोण के स्पिरिट फिल्म से बाहर होने की असली वजह
Mohit Suri On Deepika Padukone: स्पिरिट फिल्म से बाहर होने की वजह से बीते दिनों दीपिका पादुकोण सुर्खियों में थी, बताया गया कि उन्होंने 8 घंटे की शिफ्ट और प्रॉफिट शेयर की डिमांड कर दी थी, इसलिए उन्हें फिल्म से ही बाहर का रास्ता दिखाया गया। संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट में दीपिका पादुकोण प्रभास के साथ नजर आने वाली थी। लेकिन अब उस फिल्म में दीपिका पादुकोण की जगह तृप्ति डिमरी को लीड एक्ट्रेस के तौर पर चुन लिया गया है। दीपिका पादुकोण के 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड पर अब फिल्म डायरेक्टर मोहित सूरी का बयान सामने आया है।
न्यूज चैनल एनडीटीवी से बात करते हुए मोहित सूरी ने बताया हर किसी की अपनी पसंद होती है, मुझे नहीं लगता की कोई भी निर्देशक किसी भी कलाकार से जरूर से ज्यादा काम करवाना चाहता है, कोई भी इतना निर्दयी नहीं होता कि वह बेवजह किसी पर अत्याचार करे।
ये भी पढ़ें- राजामौली के सपोर्ट में यूजर्स, फैन को धक्का मारने का वीडियो हुआ था वायरल
बातचीत के दौरान मोहित सूरी ने बताया कि असली खेल बजट का होता है। बजट फिल्म मेकर्स को प्रतिबंधित कर देता है। प्रोडक्शन को पूरी तरह से प्रभावित कर देता है। इसमें प्रतिदिन शूटिंग के वक्त को भी काउंट किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि आप किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहते हैं या नहीं यह आपकी अपनी पसंद होनी चाहिए। लेकिन एक बार करार हो गया तो फिर आप किसी पर अपनी शर्त नहीं थोप सकते। कुल मिलाकर 8 घंटे की शिफ्ट एक बहाना था, असली मुद्दा बजट का था।
मोहित सूरी के काम की अगर बात करें तो वह बॉलीवुड को जहर, कलयुग, आवारापन, आशिक 2, और एक विलन जैसी फिल्म दे चुके हैं। फिलहाल को अपनी अपकमिंग फिल्म सैयारा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म में अहान पांडे नजर आ रहे हैं। अहान पांडे के अलावा फिल्म में अनीत पड्डा नजर आने वाली हैं फिल्म के दोनों ही कलाकार इंडस्ट्री में नए हैं। दर्शकों के साथ आलोचकों की नजर भी फिल्म और कलाकारों के प्रदर्शन पर टिकी रहेगी।फिल्म के ट्रेलर को देखकर दर्शकों ने इसकी काफी तारीफ की है। अब देखना यह होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।