
पति संग बनारस पहुंचीं भाग्यश्री (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bhagyashree Visit Banaras With Husband: बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री उन सेलेब्स में शामिल हैं, जो खानपान को लेकर किसी तरह की पाबंदी में यकीन नहीं रखतीं। फिटनेस के साथ-साथ स्वाद का आनंद लेना भी उन्हें खूब पसंद है। हाल ही में भाग्यश्री अपने पति के साथ बनारस की यात्रा पर पहुंचीं, जहां उन्होंने न सिर्फ धार्मिक स्थलों के दर्शन किए, बल्कि काशी की गलियों में मिलने वाले मशहूर स्ट्रीट फूड का भी जमकर लुत्फ उठाया।
बनारस पहुंचकर भाग्यश्री ने सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने गंगा घाट पर समय बिताया और बोट राइड का आनंद लिया। आध्यात्मिक शांति के साथ-साथ अभिनेत्री ने शहर के खानपान को भी पूरी तरह एक्सप्लोर किया।
इस ट्रिप की खूबसूरत झलकियां भाग्यश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा कीं। तस्वीरों में वह अपने पति के साथ बनारस की प्रसिद्ध मिठाई मलइयो खाते हुए नजर आ रही हैं। खास बात यह रही कि जिस दुकान पर वह मलइयो खा रही थीं, उसका नाम भी ‘भाग्यश्री’ ही था, जिसे देखकर फैंस को यह संयोग काफी दिलचस्प लगा।
अपने पोस्ट के साथ अभिनेत्री ने बनारसी स्ट्रीट फूड की जमकर तारीफ की। उन्होंने चाट, कुल्हड़ वाली तंदूरी चाय और खास तौर पर मलइयो का जिक्र करते हुए लिखा कि बनारस आएं और मलइयो न खाएं, ऐसा हो ही नहीं सकता। उन्होंने यह भी बताया कि गलियों में घूमते हुए चाट खाने का अलग ही मजा है। हालांकि, इस बार वह बनारसी पान की फोटो नहीं ले पाईं, लेकिन उसकी कमी उन्हें अब भी खल रही है।
भाग्यश्री का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस कमेंट सेक्शन में उनकी सादगी और खाने के प्रति उनके प्यार की तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने हार्ट और फायर इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी है और बनारस के स्ट्रीट फूड को यादगार बताया है।
ये भी पढ़ें- झारखंड के बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचीं कंगना रनौत, नए साल पर की देश के कल्याण की कामना
गौरतलब है कि मलइयो बनारस की सबसे खास और पारंपरिक मिठाइयों में से एक मानी जाती है। यह मुख्य रूप से सर्दियों में बनाई जाती है, हालांकि अब यह लगभग पूरे साल मिलने लगी है। दूध की झाग और ओस की बूंदों से तैयार की जाने वाली यह मिठाई केसर, इलायची और ड्राई फ्रूट्स से सजी होती है। इसका हल्का, मुलायम और झागदार स्वाद इसे बाकी मिठाइयों से अलग बनाता है। यही वजह है कि मलइयो का स्वाद चखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक बनारस पहुंचते हैं। भाग्यश्री का यह बनारस ट्रिप यह दिखाता है कि वह यात्रा के दौरान आध्यात्म और स्वाद दोनों का भरपूर आनंद लेना जानती हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






