सिंगर बादशाह और दुआ लिपा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: पॉपुलर रैपर और सिंगर बादशाह अपने गानों और स्टाइल के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार वह अपनी एक निजी टिप्पणी के कारण विवादों में घिर गए हैं। ब्रिटिश पॉप सेंसेशन दुआ लिपा को लेकर किए गए उनके एक बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, जिसकी वजह से उन्हें भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, बादशाह ने 6 जून 2025 को एक्स (पहले ट्विटर) पर दुआ लिपा का नाम लेते हुए एक पोस्ट शेयर किया। फैंस ने उत्सुकता से इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देनी शुरू की, और एक यूजर ने पूछ लिया कि “क्या आप उनके साथ कोई गाना बना रहे हैं?” इसके जवाब में बादशाह ने चौंकाने वाला कमेंट कर दिया कि “मैं उनके साथ बच्चे पैदा करना चाहूंगा, भाई।”
Dua lipa ❤️
— BADSHAH (@Its_Badshah) June 5, 2025
I think one of the most beautiful compliments that you could give to a woman that you really admire is to wish for her to mother your children. Meri soch nahi tumhari soch saamne aayi hai.
— BADSHAH (@Its_Badshah) June 7, 2025
यूजर्स ने बादशाह को किया जमकर ट्रोल
बादशाह का यह जवाब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया और यूजर्स ने इसे “अशोभनीय”, “घटिया” और “महिला विरोधी” करार देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “वजन के साथ दिमाग भी कम हो गया है क्या?” वहीं दूसरे ने कहा, “ये बयान एक सेलिब्रिटी को शोभा नहीं देता, खासकर तब जब वो इंटरनेशनल स्टार के बारे में बात कर रहा हो।”
विवाद बढ़ता देख बादशाह ने अगले दिन, 7 जून को, फिर से X पर प्रतिक्रिया दी और अपनी बात को स्पष्ट करने की कोशिश की। उन्होंने लिखा, “मेरे हिसाब से किसी ऐसी महिला को, जिसकी आप बहुत इज्जत करते हैं, यह कहना कि वह आपके बच्चों की मां बने यह सबसे खूबसूरत तारीफ है। यह मेरी सोच है, तुम अपनी सोच देखो।”
ये भी पढ़ें- अबू धाबी में मिस्ट्री मैन संग वेकेशन एंजॉय कर रहीं सामंथा रुथ प्रभु, सनग्लास में दिखा राज!
हालांकि, उनकी यह सफाई भी यूजर्स को बिल्कुल अच्छी नहीं लगी और विवाद और बढ़ता चला गया। कई लोगों ने इसे “गैरजिम्मेदाराना सोच” और “महिलाओं को वस्तु समझने वाली मानसिकता” कहा। कुछ लोगों ने इस पूरे मामले को एक मजाक के तौर पर लिया, लेकिन ज्यादातर यूजर्स ने इसे संवेदनहीन और अनुचित बताया।
बादशाह के सोच को लोगों ने बताया आउटडेटेड
सोशल मीडिया पर बादशाह को “भारतीय कान्ये वेस्ट” कहकर ट्रोल किया जा रहा है, तो वहीं कुछ लोग उनके वजन घटाने को इस बयान से जोड़कर कह रहे हैं। साथ ही “फिट बॉडी मिल गई, लेकिन सोच अभी भी आउटडेटेड है।”