मदद के लिए चिल्ला रहा था: वायरल वीडियो के बाद बाबिल खान ने डिप्रेशन पर लिखा क्रिप्टिक नोट
Babil Khan Comeback on Social Media: दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे और उभरते एक्टर बाबिल खान ने लगभग चार महीने बाद सोशल मीडिया पर वापसी की है। बाबिल कुछ महीने पहले तब सुर्खियों में आए थे, जब उनका एक भावुक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया और पब्लिक इवेंट्स से दूरी बना ली थी। 11 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर लौटकर, बाबिल ने अपनी मानसिक सेहत और डिप्रेशन से चल रही लड़ाई पर एक बेहद क्रिप्टिक और भावुक पोस्ट किया है, जिसने उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स को भावुक कर दिया है।
बाबिल ने अपनी कुछ तस्वीरें साझा करते हुए एक लंबा नोट लिखा, जिसमें उन्होंने डिप्रेशन के दौरान अपनी हालत और अब की स्थिति का जिक्र किया। बाबिल का यह ब्रेक तब आया था जब उन्होंने एक वायरल वीडियो में फूट-फूट कर रोते हुए बॉलीवुड में साइडलाइन किए जाने का दावा किया था और कुछ युवा कलाकारों पर निशाना भी साधा था।
अपने पोस्ट में बाबिल खान ने डिप्रेशन के दौरान हुई अपनी पीड़ा को ज़ाहिर किया है। उन्होंने लिखा, “मैंने अपना दिल खोलकर रखा और अब मेरी टी-शर्ट्स खून से सनी है। मुझे ठीक होने के लिए समय चाहिए था। मेरे राक्षसों ने मुझे गहरे घाव दिए।” उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हें नींद नहीं आती थी और वह पैनिक अटैक से गुज़र रहे थे, जिसने उन्हें अजीब चीजें स्वीकार करने पर मजबूर कर दिया। सबसे मार्मिक बात यह थी कि उन्होंने लिखा, “मैं मदद के लिए चिल्ला रहा था।” यह भावुक पोस्ट दिखाता है कि बाबिल अपनी अभिव्यक्ति को दबा नहीं पा रहे थे, जिसका उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा था।
ये भी पढ़ें- फिल्मफेयर अवॉर्ड 2025: ‘लापता लेडीज’ ने जीते 14 अवॉर्ड, अभिषेक-कार्तिक बने बेस्ट एक्टर
बाबिल खान के इस ईमानदार और दर्द भरे पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उन्हें हिम्मत दी है। एक्टर विजय वर्मा ने बाबिल को हौसला देते हुए लिखा, “बाबिल तुम हमें वापस मिल गए।” वहीं, अपारशक्ति खुराना और गुलशन देवैया जैसे सितारों ने भी कमेंट कर उनका स्वागत किया और उन्हें हिम्मत दी। फैंस ने भी बाबिल के इस कदम की सराहना की है, उन्हें ‘एकदम असली’ बताया है और जल्द ठीक होने की दुआएं दी हैं। यह समर्थन इस बात का संकेत है कि इंडस्ट्री और दर्शक दोनों ही उन्हें फिर से स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं।
बाबिल खान का यह ब्रेक और सोशल मीडिया से दूरी उस वक्त शुरू हुई थी, जब उनका भावुक वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो के बाद, बाबिल ने साई राजेश की एक फिल्म भी छोड़ दी थी। तब उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि वह कुछ समय का ब्रेक ले रहे हैं और भविष्य में साई राजेश के साथ किसी अन्य प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। बाबिल की यह वापसी बताती है कि उन्होंने अपने मानसिक स्वास्थ्य पर काम किया है और अब वह अपनी पेशेवर जिम्मेदारियों को फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं।