
बाबिल खान ने खुद बताई हैरान करने वाले वीडियो की सच्चाई
Babil Khan On His Viral Video: बाबिल खान का रोते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जब वायरल हुआ, तो बॉलीवुड में हड़कंप मच गया। उस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन सामने आने लगे, हालांकि बाबिल खान ने उस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तुरंत डिलीट भी कर दिया था, लेकिन वह वीडियो तब तक वायरल हो चुका था। वीडियो ही नहीं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को भी डीएक्टिवेट कर दिया था। लेकिन अब उनका इंस्टाग्राम अकाउंट एक्टिव हो गया है और अब उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने वीडियो में जिन लोगों का नाम लिया था, उनका शुक्रिया अदा किया है और यह बताने की कोशिश की है कि उनके वीडियो का गलत मतलब निकाला गया।
बाबिल खान ने अपने इंस्टा स्टोरी पर अपने परिवार की तरफ से जारी किए गए स्टेटमेंट को साझा किया है। साथ ही उन्होंने अनन्या पांडे, शनाया कपूर, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर, राघव जुयाल और अरिजीत सिंह को टैग करते हुए लिखा, बहुत-बहुत धन्यवाद। वीडियो को बहुत गलत तरीके से समझ गया। मैं आप सब के प्रति सपोर्ट दिखाने की कोशिश कर रहा था।
ये भी पढ़ें- कोई भी जजमेंट देने से पहले एक बार सोच लें…, बाबिल के वीडियो पर बोले सिद्धांत चतुर्वेदी
इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, मेरे पास इस मामले में और ज्यादा बोलने की ऊर्जा नहीं है। लेकिन मैं अपने साथियों के प्रति जिम्मेदारी के रूप में ऐसा कर रहा हूं, जिनकी मैं वास्तव में तारीफ करता हूं। अगली स्टोरी में राघव जुयाल के लिए आगे उन्होंने लिखा, भाई तुम मेरे आइकॉन हो। मेरे आदर्श मेरे बड़े भाई जैसे हो। उन्होंने सिद्धांत चतुर्वेदी के लिए भी आई लव यू ब्रदर लिखा है। उन्होंने सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल के साथ अपनी तस्वीर भी इंस्टा स्टोरी पर साझा की। आखिरी वीडियो उन्होंने इरफान खान का लगाया है। वह मदारी फिल्म का वीडियो है। जिसमें इरफान खान रोते हुए नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि बाबिल खान के हैरान करने वाले वीडियो पर अब उनकी तरफ से पहला रिएक्शन सामने आया है।






