मुंबई: बॉलीवुड में आयुष शर्मा की पहचान सलमान खान के जीजा के रूप में होती है। उन्होंने अब तक एक्टिंग के दम पर अपना नाम नहीं बनाया है। लेकिन फिर भी उनकी फिल्मों को लोग पसंद करते हैं और उनकी जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है। सोशल मीडिया पर फैंस उनके दसवीं सालगिरह का जश्न मना रहे हैं उनको बधाइयां दी जा रही है। आयुष शर्मा ने भी अर्पिता खान को बधाई दी है और उनके लिए जबरदस्त पार्टी का बंदोबस्त किया। इस तोहफे को देखकर अर्पिता खान भी बेहद खुश नजर आई हैं।
आयुष शर्मा ने अपने सालगिरह के मौके पर एक पोस्ट साझा की है जिसमें वह अर्पिता खान के साथ एनिवर्सरी का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं अर्पिता खान बेहद खुश नजर आ रही हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर में हैप्पी 10th एनिवर्सरी मिस्टर एंड मिसेज शर्मा लिखा हुआ है। एक और तस्वीर फैमिली फोटो है, जिसमें वह दोनों अपने बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। पार्टी में आयुष शर्मा ने कैंडल लाइट डिनर का भी बेहतरीन इंतजाम भी किया था।
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन का उड़ाया मजाक, जज और कॉमेडियन पर…
पोस्ट की गई तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, बधाई हो और अर्पिता खान हमारे शादी को एक दशक पूरा हुआ है। मेरे पागलपन को झेलने के लिए मैं तुम्हें दुनिया के सबसे बड़े सम्मान से सम्मानित करना चाहता हूं, हैप्पी एनिवर्सरी। उनकी इस पोस्ट पर सलीम खान से लेकर नील नितिन मुकेश तक ने कमेंट किया है और वह उन्हें बधाई देते हुए नजर आए हैं।
इतना ही नहीं आयुष शर्मा और अर्पिता खान की दसवीं सालगिरह पर उनके फैंस ने भी उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी।
आयुष शर्मा के काम की अगर बात करें तो आयुष शर्मा सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम’ में नजर आए थे। इसके अलावा 2024 में आई उनकी रुसलान नाम की फिल्म ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। आयुष शर्मा ने फिल्में भले कम की हो लेकिन उनकी अदाकारी को लोग पसंद करने लगे हैं।