अयान मुखर्जी (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
मुंबई: मंगलवार शाम को दिवंगत अभिनेता देब मुखर्जी की याद में मुंबई में एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई। उनके शोक संतप्त बेटे अयान मुखर्जी ने लोगों का अभिवादन किया और उनसे कठिन समय में उनके परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया। प्रार्थना सभा से पहले उन्होंने लोगों से कहा कि हमारे पास जगह नहीं है, हमने श्लोक रखे हैं। अगर फोटोग्राफर आएंगे, तो आवाज होगी, और वहां जगह भी नहीं है। कृपया, आज के लिए रहने दो। कृपया समझें।
प्रार्थना सभा में रणबीर कपूर, विक्की कौशल और सिद्धार्थ रॉय कपूर सहित फिल्म उद्योग के कई सदस्य शामिल हुए। कानपुर में जन्मे देब मुखर्जी प्रसिद्ध मुखर्जी-समर्थ परिवार का हिस्सा थे, जिसका फिल्म उद्योग से जुड़ाव 1930 के दशक से शुरू होकर चार पीढ़ियों तक फैला हुआ है। उनकी मां, सतीदेवी, अशोक कुमार, अनूप कुमार और किशोर कुमार की इकलौती बहन थीं। उनके भाइयों में सफल अभिनेता जॉय मुखर्जी और फिल्म निर्माता शोमू मुखर्जी शामिल थे, जिन्होंने बॉलीवुड स्टार तनुजा से शादी की थी।
उनकी भतीजी काजोल और रानी मुखर्जी हैं। देब मुखर्जी ने दो बार शादी की थी। उनकी पहली शादी से उनकी बेटी सुनीता की शादी निर्देशक आशुतोष गोवारिकर से हुई है। उनके बेटे, फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी उनकी दूसरी शादी से हैं। उन्होंने संबंध, अधिकार, ज़िंदगी ज़िंदगी, हैवान, मैं तुलसी तेरे आंगन की, कराटे, बातों बातों में, जो जीता वही सिकंदर जैसी फिल्मों में काम किया। वह हर साल दुर्गा पूजा के आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल होते थे।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अयान मुखर्जी ने ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘वेकअप सीड’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी फ़िल्में बनाई है और सभी फिल्मों में रणबीर कपूर नजर आए हैं। ब्रह्मास्त्र फिल्म में रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट भी अहम भूमिका में थी। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि कपूर खानदान का मुखर्जी परिवार के साथ गहरा नाता रहा है और यही कारण है कि देब के निधन की खबर सुनते ही आलिया भट्ट ने अपना बर्थडे छोड़कर मुंबई वापस आने में जरा भी वक्त नहीं लगाया था।