वाराणसी में दिखा ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का जलवा
Avatar 3 Hindi Poster: हॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार जेम्स कैमरून अपनी अगली मेगा फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के साथ फिर से दुनिया को चकित करने के लिए तैयार हैं। 19 दिसंबर 2025 को रिलीज होने जा रही यह फिल्म भारत में भी जोरदार अंदाज में पेश की जाएगी। ग्रैंड रिलीज से पहले मेकर्स ने 9 दिसंबर को वाराणसी में हिंदी टाइटल पोस्टर लॉन्च कर धमाकेदार प्रमोशन की शुरुआत कर दी।
वाराणसी के शानदार घाटों पर आयोजित इस इवेंट में भारी संख्या में लोग जुटे। मीडिया, स्थानीय दर्शक और कई क्रिएटिव इंडस्ट्री के लोग इसमें मौजूद रहे। यह पहली बार है जब किसी हॉलीवुड फिल्म का टाइटल पोस्टर भारतीय सांस्कृतिक विरासत वाली जगह पर इतना बड़े स्तर पर लॉन्च किया गया है। ज़ूम टीम भी इस पूरे लॉन्च का हिस्सा बनी।
इवेंट के दौरान किए गए फायर शो ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। उसी भव्य माहौल में फिल्म का हिंदी टाइटल पोस्टर अनावरण हुआ, जिसमें देवनागरी लिपि में ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के साथ ‘द ग्रेट लियोनोप्टेरिक्स’ की शानदार झलक दिखाई गई। पोस्टर के रंग, पैटर्न और डिज़ाइन ने फैंस को instantly सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया।
फिल्म के तीसरे भाग को लेकर दर्शकों में उत्सुकता पहले से ही चरम पर है। जेम्स कैमरून ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में कई रोचक बातें बताई थीं। एम्पायर मैगज़ीन से उन्होंने कहा कि हमने इस बार बेहद क्रिएटिव और हाई-एनर्जी एक्शन सीक्वेंसेज़ बनाए हैं। यह फिल्म आपका एड्रेनालिन पंप कर देगी। इस उम्र में भी मुझे एक बिल्कुल नई दुनिया रचने का मौका मिल रहा है, यही मेरे लिए सबसे अधिक उत्साह की बात है। इस बार शॉट्स के मामले में हम पिछली फिल्म से दोगुने आगे हैं, जबकि फिल्म की लंबाई लगभग समान है।
फिल्म में सैम वर्थिंगटन, ज़ो सल्डाना, सिगॉर्नी वीवर, स्टीफन लैंग, ऊना चैपलिन और केट विंसलेट जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे। ‘अवतार’ फ्रेंचाइज़ी के पिछले दोनों भागों ने दुनिया भर में ऐतिहासिक बिज़नेस किया था, और अब तीसरा भाग भी अपनी रिलीज़ से पहले ही धमाल मचा रहा है। वाराणसी के इस भव्य हिंदी पोस्टर लॉन्च के बाद फैंस के बीच उत्साह कई गुना बढ़ चुका है। अब नजरें 19 दिसंबर 2025 पर टिकी हैं, जब दुनिया ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ की नई दुनिया का अनुभव करेगी।






