
मुंबई: कपिल शर्मा शो में सेलिब्रिटीज के साथ हंसी मजाक करते हैं। कपिल शर्मा के फैंस को उनका यह अंदाज काफी पसंद आता है। लेकिन मजाक तभी तक अच्छा लगता है जब तक वह एक दायरे में रहे, जब मजाक मर्यादा की सीमा लग जाता है तो वह अपमान की श्रेणी में आने लगता है। कपिल शर्मा का फिल्म निर्देशक एटली से किया गया मजाक सोशल मीडिया यूजर्स को उनका अपमान लग रहा है। दरअसल कपिल शर्मा ने एटली के काम से जुड़ा एक सवाल पूछा, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को यह लग रहा है कि वह सवाल उनके रंग रूप पर था। आइए जानते हैं एटली से कपिल शर्मा ने क्या सवाल पूछा था।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में मेहमान बनकर पहुंचे एटली से कपिल ने पूछा आप इतने यंग हैं और इतने बड़े प्रोड्यूसर बन गए हैं। कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप किसी से मिलने गए हो और उन्होंने पूछा हो एटली कहां है। कपिल ने यह सवाल जिस अंदाज में पूछा था, एटली को वह समझते जरा भी देर नहीं लगी। उन्होंने कपिल को जवाब दिया कि मैं आपका मतलब समझ गया हूं। मगर इसके बाद भी उन्होंने नाराजगी नहीं जताई, बल्कि सलीके से जवाब दिया एटली के अंदाज की अब सोशल मीडिया पर उनके फैंस तारीफ कर रहे हैं, जबकि कपिल का सवाल खुद कपिल की आलोचना का कारण बन गया है।
ये भी पढ़ें- विवियन डीसेना होंगे बिग बॉस 18 के विनर! अली गोनी ने किया दावा
कपिल के सवाल पर एटली में जवाब दिया कि मुरुगदास सर का मैं बेहद शुक्रगुजार हूं मेरी पहली फिल्म उन्हीं ने प्रोड्यूस की थी और मेरे लुक पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने मेरे नैरेशन पर फोकस किया। मुझे लगता है कि किसी को उसके लुक से जज नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि उसके दिल और उसके काम से उसे जज किया जाना चाहिए।
कपिल के सवाल पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वह अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने कपिल के बारे में लिखा है कि उन्हें इस तरह का सवाल एटली से नहीं पूछना चाहिए था। वहीं लोग एटली की तारीफ कर रहे हैं, जिस धैर्य के साथ उन्होंने कपिल के सवाल का सुलझा हुआ जवाब दिया, वह काबिले तारीफ है।






