
द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kapil Sharma Show Fees Per Episode: कॉमेडी की दुनिया में अगर किसी शो का सबसे ज्यादा इंतजार किया जाता है, तो वो है ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’। कपिल शर्मा का ये सुपरहिट शो अपने चौथे सीजन के साथ एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है। नया सीजन 20 दिसंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ और रिलीज़ के साथ ही दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
इस बार भी शो में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और किकू शारदा जैसे फेमस कॉमेडियन नजर आ रहे हैं, जिन्होंने अपनी मौजूदगी से शो को और भी एंटरटेनिंग बना दिया है। पहले यह शो टीवी पर टेलीकास्ट होता था, लेकिन अब लगातार चार सीजन से नेटफ्लिक्स पर नए फॉर्मेट में आ रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने के बाद शो का स्केल और बजट दोनों ही बढ़ गए हैं, जिसका सीधा असर कलाकारों की फीस पर भी पड़ा है।
कपिल शर्मा न सिर्फ शो के होस्ट हैं, बल्कि इसके सबसे बड़े यूएसपी भी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा अब भारत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कॉमेडियन बन चुके हैं। कहा जा रहा है कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के चौथे सीजन में कपिल शर्मा एक एपिसोड के लिए करीब 5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। यही वजह है कि उनकी कमाई अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती है।
कई साल बाद कपिल शर्मा के शो में वापसी करने वाले सुनील ग्रोवर इस सीजन के सबसे बड़े आकर्षण साबित हुए हैं। दर्शकों को उनके अलग-अलग किरदार खूब पसंद आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील ग्रोवर प्रति एपिसोड लगभग 25 लाख रुपये फीस ले रहे हैं, जो उनकी लोकप्रियता को साफ दर्शाता है।
ये भी पढ़ें- The Raja Saab: प्रभास की ‘द राजा साब’ बॉक्स ऑफिस पर लगाएगी आग! जानें कैसा रहेगा फिल्म का ओपनिंग डे?
अपने एनर्जी से भरे अंदाज और मजेदार वन-लाइनर्स के लिए मशहूर कृष्णा अभिषेक भी शो की जान हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मौजूदा सीजन के लिए कृष्णा प्रति एपिसोड करीब 10 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं।
शो के सबसे पुराने और भरोसेमंद कलाकारों में से एक किकू शारदा की सटीक फीस सामने नहीं आई है। हालांकि इंडस्ट्री सूत्रों का कहना है कि लंबे समय से शो से जुड़े होने के चलते किकू भी हाईएस्ट पेड आर्टिस्ट्स की लिस्ट में शामिल हैं।






